मंगलवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई ने अब तक खेले गए पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं और उन्हें फॉर्म में वापसी करने की सख्त जरूरत है।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की एक रणनीति ने सभी को चौंका दिया। टीम ने अंत के ओवरों में इन-फॉर्म बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को रवींद्र जडेजा के लिए रिटायर्ड आउट कर दिया, जो टीम के लिए उल्टा साबित हुआ। कॉनवे उस समय 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर सेट थे और टीम 171/4 पर थी। इसके बावजूद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें वापस बुला लिया।
कॉनवे को हटाने के फैसले पर गायकवाड़ ने दी सफाई
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियंश आर्य की 39 गेंदों में तूफानी सेंचुरी की मदद से 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जब चेन्नई का स्कोर 171/4 था, तब उन्हें 15 गेंदों में 49 रन चाहिए थे। कॉनवे को बाहर भेजने के बाद जडेजा आए, लेकिन वह 5 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके। वहीं, एमएस धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
रुतुराज गायकवाड़ ने कहा,
“कॉनवे टाइमिंग पर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं जडेजा एक बिग हिटर हैं। हमें लगा कि जडेजा की भूमिका उस स्थिति में बेहतर होगी, इसलिए हमने बदलाव किया।”
फैसले पर उठे सवाल, माइकल क्लार्क ने जताई नाराज़गी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“मैं ये फैसला समझ नहीं पाया। आप एक ऐसे बल्लेबाज को रिटायर कर रहे हैं जो 69 रन बनाकर सेट है। मुझे पता है कि आपको छक्के चाहिए थे, लेकिन कॉनवे भी छक्के मार सकते हैं। अगर आप हारते हैं तो ऐसे फैसलों पर सवाल उठते हैं।”
अंक तालिका में चेन्नई की स्थिति
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और अब तक केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है। उनका अगला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगा।
अगर आप चाहें तो मैं इस लेख को आपकी वेबसाइट पर SEO-optimized तरीके से post-ready भी बना सकता हूँ, साथ ही इसके लिए meta description, slug, और SEO title भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए, क्या आपको उसकी ज़रूरत है?
Meaty blow! 🤜🏻🤛🏻#DevonConway finds the middle of the bat and scores his first MAXIMUM after 30 balls! 😯💛
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/tDvWovyN5c#IPLonJioStar 👉 #PBKSvCSK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/ztuRStljsv
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 CSK VS PBKS : प्रियांश आर्या के शतकीय पारी ने PBKS को दिलाई 18 रनो से जीत, CSK की राह हुई मुश्किल |