एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुक़ाबले में टॉस जीतकर DC ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 183 रन स्कोर किये, लेकिन एक समय पर वो 200 करते नज़र आ रहे थे खासकर जब कप्तान के एल राहुल और अभिषेक पोरेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे |
DC के दमदार शुरुवात : जेक फ़्रेज़र मैक गर्क बिना खाता खोले खलील अहमद की गेंद पर आश्विन द्वारा कैच आउट हुए, लेकिन कप्तान के एल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की | पोरेल 20 गेंदों में 33 रन स्कोर कर रविंद्र जडेजा का शिकार हुए और DC ने 54 रन पे अपना दूसरा विकेट खोया |
अक्सर पटेल ने 21 और समीर रिज़वी ने 20 रन स्कोर किये | इस दरम्यान कप्तान राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया | 16 ओवर में 146 रन हो चुके थे की तभी समीर रिज़वी आउट हुए |
CSk के गेंदबाज़ो ने अच्छी शुरुवात की लेकिन फिर पॉवरप्ले में उन्होंने काफी रन खर्च कर दिए | हालांकि CSk रेगुलर विकेट्स लेने में कामयाब रहे लकिन वो DC के स्कोरिंग रेट को नहीं रोक पाए |
आखरी 5 ओवर में CSK की वापसी :
CSk ने आखरी पांच ओवर में काफी अच्छा कमबैक किया और DC को 200 पार करने से रोक लिया | DC आखिर के पांच ओवर में सिर्फ 43 रन ही स्कोर कर सके | के एल राहुल उनके सर्वाधिक स्कोरर रहे उन्होंने 51 गेंदों में 77 रन की पारी खेली , इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए |
CSk के खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 4 ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये | रविंद्र जडेजा, नूर अहमद और माथीशा पथिराना के नाम एक एक विकेट रहा |
मुकेश चौधरी काफी मेहेंगे साबित हुए उनके चार ओवर में 50 रन आये और उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी |
CSk को अपनी दूसरी जीत के लिए 184 रन चेस करने की ज़रूरत है और DC को ये डिफेंड करना होगा पॉइंट्स टेबल में अपने जीत के सिलसिले को बरक़रार रखना होगा |
The Purple Cap holder adds to his tally ☝👌
A Noor Ahmad googly castles #DC captain Axar Patel 🕸#DC 103/3 after 12 overs.
Updates ▶ https://t.co/5jtlxucq9j #TATAIPL | #CSKvDC | @noor_ahmad_15 pic.twitter.com/8FFNRGR5VW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025