DC बनाम CSK हाइलाइट्स : एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को 25 रन से मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है और पॉइंट्स टेबल में भी उन्होंने पहले नंबर की पोजीशन को अपना कर लिया है |
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा सेट किये गए 184 के लक्ष्य के जवाब में CSK की शुरुवात ख़राब रही और मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार की गेंदबाज़ी के सामने उनके बल्लेबाज़ टिक नहीं सके और रचिन रविंद्र और तीन रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया और अगले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ भी 5 रन स्कोर कर मिचेल स्टार्क का शिकार हुए |
तेज़ गेंदबाज़ो द्वारा शुरुवाती झटको से अभी CSK की टीम उभर भी नहीं पाई थी की पॉवरप्ले का आखिर ओवर करने आये लेग ब्रेक बॉलर विप्राज निगम ने डिवॉन कॉनवे का विकट लेकर CSk को एक दम से बैक फुट पर ढकेल दिया यहाँ CSK ने 41 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया और कॉनवे 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |
𝐰𝐰𝐰.delhicapitals.win
Thank you, Chepauk 🤗 pic.twitter.com/aLEkKB8v98
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 5, 2025
इम्पैक्ट प्लेयर शिवम् दुबे रहे बेरंग : इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए शिवम् दुबे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर विप्राज निगम की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स द्वारा कैच आउट हुए और इसके अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा को एलबीडबल्यू आउट कर CSK की मुसीबत और बढ़ा दी | इस विकेट के साथ अब CSK की आधी टीम 11 वे ओवर में मात्र 74 के स्कोर पे पवेलियन लौट चुकी थी |
जीत के लिए CSK को 56 गेंदों में 110 रनो की ज़रूरत थी विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद कुछ शेष बल्लेबाज़ी बची नहीं थी जो ज़रूरी रन रेट के हिसाब से स्कोर कर सके |
विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी : विजय शंकर 54 गेंदों में 69 रन बनाकर नॉट आउट रहे और महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रनो की पारी खेली | CSK 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन स्कोर कर सके और 25 रन से उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा |
मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार के नाम एक एक विकेट रहा, विप्राज निगम निगम सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे और उन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रुंदकर दो बड़े विकेट्स लिए जिसमे उन्होंने डिवॉन कॉनवे और शिवम् दुबे को आउट किया |
इससे पहले दिल्ली कैपिटल की पारी में के एल राहुल ने 77 रन स्कोर किये, अभिषेक पोरेल 33 , अक्सर पटेल 21 , समीर रिज़वी 20 और ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से नाबाद 24 रन आये | इसके चलते DC का टीम स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 जा पंहुचा |
के एल राहुल 77 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे और DC अब लगातार तीन मैच जीतकर 6 पॉइंट्स हासिल कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है |
𝙐𝙣𝙛𝙖𝙯𝙚𝙙, starring Vipraj Nigam 💪
The #DC spinner wins a mini-battle against the big-hitting Shivam Dube 🔥#CSK need 108 from 54 deliveries
Updates ▶ https://t.co/5jtlxucq9j #TATAIPL | #CSKvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/CeCTFXG1Od
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 DC VS LSG : के एल राहुल के अर्धशतक के बावजूद आखरी 5 ओवर में DC की पारी पड़ी धीमी |