घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में 58 रन से हराया। इस जीत के साथ GT अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है, जबकि RR सातवें स्थान पर खिसक गई।
GT की जीत में एक बड़ा मोड़ तब आया जब आशीष नेहरा का संदेश टीम के काम आया और उसी के चलते संजू सैमसन का विकेट मिला, जिससे मैच पूरी तरह GT के पक्ष में चला गया।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RR की शुरुआत धीमी रही। GT के गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाया, जिसकी वजह से RR कभी भी लय में नहीं आ पाई। हालांकि संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के बीच 48 रनों की साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद ज़रूर जगाई।
लेकिन 13वें ओवर में GT के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को दोबारा गेंदबाज़ी पर लगाया गया। इस ओवर की शुरुआत से पहले GT के गेंदबाज़ी कोच आशीष नेहरा ने एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के जरिए खास रणनीति का संदेश भेजा।
ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑफ स्टंप की ओर एक हार्ड-लेंथ गेंद फेंकी। संजू सैमसन ने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में भेजने की कोशिश की, लेकिन वह शॉट सीधा साई किशोर के हाथों में चला गया। यह विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद शानदार गेंदबाज़ी जारी रखी और 24 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके शिकार में इन-फॉर्म वेस्ट इंडीज़ बल्लेबाज़ (जिसने 32 गेंदों में 52 रन बनाए) और जॉफ्रा आर्चर भी शामिल थे।
इससे पहले GT की पारी में साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में शानदार 82 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर का भी अच्छा योगदान रहा और टीम ने 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में RR की पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई और मुकाबला GT ने बड़े अंतर से जीत लिया।
अब GT की अगली भिड़ंत 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगी, जबकि RR 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी और इस हार से उबरने की कोशिश करेगी।
Another #AshishNehra masterstroke in play! 🧠
An inspired bowling change by #GT gets rid of a well-set Sanju Samson! 👏#IPLonJioStar 👉 #GTvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/f5RsPmHIXh
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 9, 2025