DC की चौथी जीत : एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC ) ने 6 विकेट और 13 गेंद बाकी रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB ) को मात दी और लगातार चार मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर बने हुए है | DC ने अब तक चार मैच खेले और चारो मैच में जीत हासिल कर चुके है, हालांकि GT का रन रेट अच्छा होने के चलते वो पहले नंबर पर है लेकिन वो पांच में से चार मैच जीते है |
कुलदीप और विप्रज रहे असरदार : RCB के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच कांफ्रेंस DC के कप्तान पोस्ट मैच कांफ्रेंस में बात करते हुए अक्षर पटेल कहते हैं कि टीम में हर कोई आत्मविश्वास से भरा हुआ है और चार में से चार मैच जीतकर सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने ज्यादा स्पिन गेंदबाजी का फैसला इसलिए लिया क्योंकि RCB के ओपनर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं।
जब वे गेंदबाजी करने आए, तो गेंद रुककर स्पिन हो रही थी। अक्षर ने व्रिस्ट स्पिनरों की तारीफ की, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव सालों से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और विप्राज निगम की भी तारीफ की, जो 18वां ओवर डालने के लिए आत्मविश्वास के साथ आए।
𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩 𝙩𝙞𝙢𝙚 𝙬𝙖𝙨 𝙨𝙤 𝙣𝙞𝙘𝙚, 𝙝𝙚 𝙝𝙖𝙙 𝙩𝙤 𝙙𝙤 𝙞𝙩 𝙩𝙬𝙞𝙘𝙚 🪄
🎥 Kuldeep Yadav’s identical wickets that put #DC on 🔝 against #RCB 💙
Updates ▶ https://t.co/h5Vb7sp2Z6#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @imkuldeep18 pic.twitter.com/U4Dy73dXt7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
अक्सर ने मानी अपनी गलती : अक्षर ने माना कि 19वां ओवर खुद से डालना एक रणनीतिक गलती थी, जिसमें उन्होंने ज्यादा रन दे दिए। केएल राहुल के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में होना एक लक्ज़री जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होता, लेकिन राहुल ने परिपक्वता के साथ बल्लेबाज़ी की, स्टब्स के साथ अच्छी साझेदारी की और चैंपियंस ट्रॉफी से अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।
कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो दो विकेट्स लेकर DC को हमेशा मैच में एक मज़बूत स्थिति में बनाये रखा | मुकेश कुमार और मोहित शर्मा के नाम भी एक एक विकेट रहा | अक्सर पटेल खुद चार ओवर में 52 रन खर्च कर दिए बिना कोई विकेट लिए |
RCB VS DC हाइलाइट्स : RCB के टीम जो एक समय पे 3.4 ओवर में बिना कोई नुक्सान के 61 रन स्कोर कर चुके थे,उनकी बल्लेबाज़ी ऐसे ताश के पत्तों जैसे ढह गयी की वो 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 163 ही स्कोर कर पाए |
164 चेस करते हुए DC की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही और वो भी पांचवे ओवर में 30 रन पर 3 विकेट्स गवा बैठे थे | नौवे ओवर में DC को बड़ा झटका लगा जब कप्तान अक्सर पटेल भी 15 रन स्कोर कर आउट हुए, इस DC का स्कोर 4 वीकेट खोकर 58 रन हो चूका था | मैच यहाँ से बिलकुल बराबरी पर नज़र आ रहा था |
फिर आया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट जो था की के एल रहल और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 55 गेंदों में नाबाद 111 रन की पार्टनरशिप जिसने DC को 13 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिला दी | के एल राहुल ने नाबाद 93 रन स्कोर किये और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन स्कोर किये |
भुवनेष्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किये और सुयश शर्मा ने 25 रन पर एक विकेट लिया | यश दयाल के नाम भी एक विकेट रहा | के एल राहुल नाबाद 53 रन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
DC के लिए यहाँ तक तो प्ले ऑफ का रास्ता आसान नज़र आ रहा है,अगर वो अपने मौजूदा जीत के दौर को बरक़रार रखेंगे तो जल्दी ही प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर सकते है |
𝗞𝗟assy. 𝗞𝗟inical. 𝗞𝗟utch 💥
KL Rahul wins the Player of the Match award for guiding #DC home with a stunning 9⃣3⃣* 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/PFie6BHeBf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : आशीष नेहरा की चाल से पलटा मैच, GT ने RR को 58 रन से हराया – टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस |