प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने इतिहास रच दिया और इन् दोनों के बीच हुए 160 गेंदों में 233 रनो की पार्टनरशिप से भारतीय महिला टीम ने पहली बार ODI में 400 का आकड़ा पार किया |
भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला टीम के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे ODI में ऐसे रिकार्ड्स की सुनामी आयी की ये तारीख और मैदान क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जायगा | पहले दो मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया था | लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कई रिकार्ड्स धराशायी कर दिए |
भारतीय महिला टीम बनाम आयरलैंड महिला टीम के बीच हुए 3 मैच के रिकार्ड्स निचे दिए गए है |
रिकॉर्ड नंबर 1 : भारतीय टीम का हाईएस्ट ODI टोटल
भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस मैच में 5 विकेट खोकर 435 रन स्कोर कर दिए जो की भारतीय महिला टीम का हाईएस्ट ODI टोटल है, और इससे पहले वाले ODI में भारत ने 5 विकेट पर 371 स्कोर किये थे जो की अब सेकंड हाईएस्ट स्कोर हो गया है |
435 महिला क्रिकेट के ODI फॉर्मेट में चौथा सबसे हाईएस्ट टोटल बन गया, इससे पहले तीन हाईएस्ट टोटल न्यूज़ीलैण्ड के नाम है, और वो कुछ ऐसे है, 491/4, 455/4 और 440/3

रिकॉर्ड नंबर 2 : भारतीय महिला खिलाडी द्वारा सबसे तेज़ ODI सेंचुरी
स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में सेंचुरी स्कोर कर के, भारतीय महिला खिलाडी द्वारा सबसे तेज़ ODI सेंचुरी स्कोर कर दी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जब उन्होंने पिछले वर्ष साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सेंचुरी लगायी थी |
ये भी पढ़ें : 6 मैच में 5 सेंचुरी लगाने वाले करून नायर को क्या BCCI देगी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका |
रिकॉर्ड नंबर 3 : प्रतिका रावल का रिकॉर्ड 154
अपने ODI करियर का छटवा मैच खेल रही, प्रतिका रावल ने 154 रन स्कोर कर दिया जो की, भारतीय महिला खिलाडी द्वारा तीसरा सबसे बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है | इससे पहले दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 188 स्कोर किये थे और हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 * नाबाद स्कोर किये थे |
रिकॉर्ड नंबर 4 : स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच 233 की पार्टनरशिप भारत की तीसरी हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप बन गयी है | इससे पहले 2017 में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के बीच 320 की पार्टनरशिप फर्स्ट विकेट के लिए हाईएस्ट है और सेकंड हाईएस्ट 1999 में हुए रेशमा गाँधी और मिताली राज के बीच नाबाद 258 * की पार्टनरशिप है |

रिकॉर्ड 5 : बॉउंड्रीस का रिकॉर्ड
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 57 बॉउंड्रीस लगाए, जिसमे 48 चौके और 9 छक्के शामिल है | ईएसपीएन क्रिकेट इन्फो के मुताबिक, ये महिला क्रिकेट के ODI इतिहास में तीसरी सबसे ज़्यादा बॉउंड्री है | इससे पहले आयरलैंड के ही खिलाफ न्यूज़ीलैण्ड ने 71 और 59 बॉउंड्री मारे है |
रिकॉर्ड नंबर 6 : दोनों ओपनर ने लगाया शतक
इससे पहले दो ही बार ऐसा हुआ है की भारतीय महिला ओपनिंग जोड़ी ने एक ही मैच में दोनों खिलाडियों ने शतक लगाया हो | मिताली राज और रेशमा गाँधी ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ ऐसा किया था और दीप्ति शर्मा और पूनम राउत की जोड़ी ने 2017 में ये कारनामा दोहराया था |
रिकॉर्ड नंबर 7 : भारतीय पारी में 9 छक्के
एक ODI पारी में भारतीय महिला टीम ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे, जो की सबसे हाईएस्ट था | अब इस मैच में 9 छक्के लगाकर भारतीय टीम ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है |
रिकॉर्ड नंबर 8 : एक सबसे बड़ा इंडिविजुअल रिकॉर्ड ये है की प्रतिका रावल ने अपने शुरुवाती 6 ODI पारियों में 444 रन स्कोर किये है, जो की किसी भी महिला खिलाडी द्वारा सबसे बेस्ट स्कोर है | प्रतिका से पहले ये रिकॉर्ड शार्लोट एडवर्ड के नाम था जिन्होंने पहले 6 पारियों में 434 स्कोर किये थे |
ये भी पढ़ें : अलाना किंग, एलीस पैरी और किम गार्थ की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीता दी सीरीज |