अलाना किंग के करियर बेस्ट ODI परफॉरमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई ऐतहासिक लगातार दसवीं जीत | 10 फेब्रुअरी 2024 से शुरू हुआ सीरीज जीत का सिलसिला 2025 में भी कायम |
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुवात : ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मैच, जंक्शन ओवल के मैदान में खेला गया | इस मैच में, ऑस्ट्रेलिया टीम ने ये साबित कर दिया की क्यों उनकी टीम ODI में नंबर वन टीम है, टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ शुरू में थोड़ा संघर्ष करते दिखे और ऑस्ट्रेलियाई पारी 23 ओवर में 130 रन पार कर चुके थे | इस समय मैदान पर एलीस पैरी और बेथ मूनी की जोड़ी थी | ऑस्ट्रेलियाई पारी एक बड़े टोटल के तरफ बढ़ते हुए दिख रही थी |

सोफी एक्लेस्टन और ऐलिस कैप्सी का पलटवार : 131 पे सिर्फ 2 विकेट खोकर, एलिस पैरी और बेथ मूनी की जोड़ी जब बड़े टोटल की तरफ बढ़ रहे थे, तब 24 वा ओवर करने आयी सोफी एक्लेस्टन की पांचवी गेंद पर बेथ मूनी 12 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट हो गयी, जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया लेकिन DRS ने इस फैसले को बदल दिया | ऑस्ट्रेलिया ने 131 पे अपना तीसरा विकेट खोया और फिर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 पर ऑल आउट हो गयी | 49 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 विकेट्स खो दिए, ऐसा बैटिंग कोलैप्स ऑस्ट्रेलिया टीम से कम ही देखने मिलता है |
ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और हरलीन देओल की जोड़ी ने भारत को जीताया लगातार 5 ODI |
एलिस पैरी का संघर्ष : ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, 49 रन पर 8 विकेट ज़रूर खो दिए लेकिन एलिस पैरी की संघर्ष पूर्ण 60 रन के पारी ने उन्हें सम्मान जनक टोटल 180 तक पंहुचा दिया | ऑस्ट्रलियाई बैटिंग ऑर्डर कोलैप्स का मुख्य कारण रही इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन जिन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और इसमें उनका साथ दिया ऐलिस कैप्सी ने जिन्होंने 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट्स लिए | लॉरेन बेल के नाम भी 2 विकेट्स रहे और लॉरेन फिलर ने एक सफलता हासिल की |

अलाना किंग और किम गार्थ ने हारी हुई बाज़ी जीता दी : 181 का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए कोई बड़ी बात नहीं लग रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऐसे समय पर भी अपने चैंपियन वाली ऎटिट्यूड से खेल में आगे बढे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो ने पुरे इंग्लैंड की टीम को 159 पर समेट दिया | ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ और अलाना किंग की जोड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का रन बनाना मुश्किल कर दिया जिसके दबाव में आकर वो रेगुलर विकेट्स खोते रहे |
एमी जोंस का नाबाद संघर्ष : एमी जोंस 103 गेंदों में 47 रन करके नाबाद रही जो की इंग्लैंड की सर्वाधिक स्कोरर बनी| नेट स्कैवर ब्रंट ने 35 स्कोर किया और हीथर नाइट ने 18 का योगदान दिया | ऐलिस कैप्सी ने 14 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष ज़रूर किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अलाना किंग ने 4 विकेट्स और किम गार्थ ने 3 विकेट्स लेकर इंग्लैंड की पारी को 49 वे ओवर के पहली गेंद पर 159 पे ख़तम कर दिया | मेगन स्कूट और एश्ली गार्डनर को भी एक सफलताएं मिली |
तीन मैचों की सीरीज में दूसरा मैच 21 रनो से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर ली | अलाना किंग 25 रन देकर 4 विकेट्स लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गयी | ये अलाना किंग के ODI करियर का सबसे बेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस है |
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा |
ये भी पढ़ें : 6 मैच में 5 सेंचुरी लगाने वाले करून नायर को क्या BCCI देगी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका |