Pak VS NZ Highlights : ट्राई नेशन फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात |

न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात |

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड हाइलाइट्स : कराची नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान द्वारा सेट किया गया 243 का लक्ष्य न्यूज़ीलैण्ड ने 5 विकेट खोकर 46 वे ओवर के दूसरे गेंद पर हासिल कर लिया और ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक मज़बूत दावेदारी पेश की | जो की चम्पियन्स ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान और दुबई में होना है, तो ऐसेमे पाकिस्तान को उसीके घर पर हराकर न्यूज़ीलैण्ड ने बाकी सारे टीमों को भी अपने अच्छे लय में होनेका इशारा दिया है |

मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली अघा ने फिर संभाला पाकिस्तान की डूबती पारी : इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के फखर ज़मान (10) और बाबर आज़म (29) के सलामी जोड़ी टीम को एक अच्छी शुरुवात देने से चूक गए और मात्र बारहवे ओवर में पाकिस्तान ने 54 रन पर तीन विकेट्स खो दिए | बाबर आज़म अपने 29 रन के पारी के दौरान, ODI क्रिकेट में सबसे तेज़ 6000 रन स्कोर करने वाले जॉइंट फास्टेस्ट प्लेयर बन गए है | बाबर आज़म ने 123 ODI इनिंग में 6000 रन पुरे किये और साउथ अफ्रीका के हासिम अमला के साथ ये रिकॉर्ड शेयर करते है |

ये भी पढ़ें : IPL News : रजत पटीदार होंगे RCB के नए कप्तान, विराट ने भेजा बधाई सन्देश |

चौथे विकेट के लिए फिर एक बार मोहम्मद रिज़वान (46) और सलमान अली अघा (45) के बीच 88 रन की पार्टनरशिप हुई | लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के सबसे सफल गेंदबाज़ विल ओ रोउरके ने मोहम्मद रिज़वान को बोल्ड आउट कर ये पार्टनरशिप तोड़ दिया | लोअर आर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए तय्यब ताहिर ने 38, फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन बनाये | पाकिस्तान तीन गेंद बाकी रहते 242 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए |

विल ओ रोउरके 43 रन पर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
विल ओ रोउरके 43 रन पर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |

विल ओ रोउरके ने लिए 4 विकेट्स : न्यूज़ीलैण्ड के विल ओ रोउरके सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट्स लिए | माइकेल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनेर के नाम 2-2 विकेट्स रहे | नैथन स्मिथ और जैकब डफ्फी को एक एक सफलतायें मिली |

243 को चेस करते हुए, न्यूज़ीलैण्ड ने विल यंग (5) का विकेट जल्दी ही खो दिया | डिवॉन कॉनवे (48) और केन विल्लियम्सन (34) के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हुई | डेरिल मिचेल के 57 और टॉम लैथम के 56 रन के पारी के चलते न्यूज़ीलैण्ड ने बड़े आसानी से 28 गेंद बाकी रहते और 5 विकेट से फाइनल मैच अपने नाम कर लिए |

सलमान अली अघा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे और विल ओ रोउरके 43 रन पर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |

ICC ODI टीम रैंकिंग्स की बात करे तो, पाकिस्तान रैंकिंग में 107 पॉइंट्स के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे रैंक पर है, जबकि न्यूज़ीलैण्ड 105 पॉइंट्स के साथ चौथे रैंक पर है |

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने लगाया जुर्माना, शाहीन अफरीदी समेत तीन को सजा |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |