IPL News : रजत पटीदार होंगे RCB के नए कप्तान, विराट ने भेजा बधाई सन्देश |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनेजमेंट ने रजत पटीदार को आनेवाले आईपीएल सीजन अपना कप्तान घोधित किया है | जब रिटेंशन के समय RCB ने फाफ डु प्लेसिस को केप्टैंशिप के लिए नहीं किया तब ये मीडिया में और फैन्स में ये बातें हो रही थी की विराट कोहली दोबारा से आर सी बी की कॅप्टेन्सी करेंगे | लेकिन अब ये ऑफिशियली डिक्लेयर कर दिया गया है की रजत पटीदार आर सी बी के नए कप्तान होंगे |

बेंगलुरु में ये अनाउंसमेंट किया गया जिसमे टीम के डायरेक्टर मो बोबाट, हेड कोच एंडी फ्लावर और रजत पटीदार मौजूद थे | रजत RCB के आठवे कप्तान है और पिछले तीन सीजन से आर सी बी का हिस्सा रहे है |

RCB के लिए रजत ने 27 मैचेस खेले है और 34 .73 के एवरेज और 158 के स्ट्राइक रेट से 799 रन स्कोर किये है | इसमें उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है |

RCB पोस्टर इमेज |
RCB पोस्टर इमेज |

रजत के बारे में बात करते हुए कोच एंडी फ्लावर कहते है की ” मै तीन बातें रजत के बारे में बताना चाहूंगा, सबसे पहली बात की रजत बहुत ही शांत और सरल स्वाभाव के है और ये स्वाभाव आईपीएल में उनके लिए अच्छा साबित होगा | जैसे की हम सब जानते है की आईपीएल एक बहुत ही प्रीमियर टूर्नामेंट है और इसमें बाहत हाई लेवल प्रेशर होता है और जैसा रजत का स्वाभाव है, उन्हें ऐसे प्रेशर सिचुएशन में काफी मदद मिलेगी |

ये भी पढ़ें : SA VS Pak : मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली अघा के रिकॉर्ड 4th विकेट पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका पर दिलाई जीत |

दूसरी बात की वो अपने आसपास के लोगो के बारे में काफी केयर करते है, जिसका मतलब है की उन्हें भी दुसरो से अच्छा प्यार और सम्मान मिलेगा |

एंडी फ्लावर अपनी बात आगे करते हुए कहते है ” और जो तीसरी बात है की वो (रजत पटीदार ) काफी ज़िद्दी पना और ताकत भी है और ये बात मैंने खुद नोटिस की है कभी मै जब उन्हें कोच करता हूँ तो लगता है की वो नहीं सुन रहा है लेकिन फिर उनके खेल में वो बात नज़र आती है |

RCB ने विराट कोहली का रजत पटीदार के लिए एक बधाई और शुभकामनायें देते हुए वीडियो शेयर किया | विराट कहते है “जिस तरह से तुमने इस फ्रेंचाइज़ी में तरक्की की है और प्रदर्शन किया है, तुमने पूरे भारत में आरसीबी के सभी प्रशंसकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। लोग तुम्हें खेलते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं,” कोहली ने कहा।

मैंने पिछले कुछ सालों में राजत को एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखा है। उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला और उनका खेल कई स्तरों तक बेहतर हुआ है।

जिस तरह से उन्होंने अपनी राज्य टीम का नेतृत्व किया है और जिम्मेदारी निभाई है, उसने यह साबित कर दिया है कि उनके पास इस शानदार फ्रेंचाइज़ी का नेतृत्व करने की काबिलियत है। मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे उनका पूरा समर्थन करें, उनके साथ खड़े रहें और यह जान लें कि वह हमेशा टीम और इस फ्रेंचाइज़ी के हित में ही काम करेंगे।

रजत पटीदार RCB के नए कप्तान |

ये भी पढ़ें : Pak VS SA : शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के बीच तीखी भिड़ंत, मैच में बड़ा जबरदस्त ड्रामा |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी |
IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स