ख़राब मौसम की चुनौती : सिडनी में ख़राब मौसम के चलते, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच का मैच महज़ 5.1 ओवर तक चला और फिर मौसम ने खेल में रुकावट डाल दिया | इससे पहले दो बार बारिश के चलते मैच में रुकावट आ चुकी थी | इस मैच में सिडनी सिक्सर्स के पास अच्छा मौका था, जीतकर फिर से पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचने का | लेकिन फिर भी इससे कोई ज़्यादा फर्क पड़ा नहीं क्युकी होबार्ट हरिकेन और सिडनी सिक्सर के बीच ही क्वालीफ़ायर होगा |
पांचो टीम मुक़ाबले में बने हुए है : होबार्ट हरिकेन और सिडनी सिक्सर के बीच का क्वालीफ़ायर मैच 21 तारीख को खेला जाएगा और 22 जनुअरी को होने वाले कनौक आउट मुक़ाबले में सिडनी थंडर के दामने कौनसी टीम होगी ये जल्दी ही पता चल जाएगा | क्युकी अभी 3 मैच बचे है, और पांच टीम एक नॉक आउट मैच में खेलने के लिए भिड़ेंगे |

सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर के बीच मैच में तूफानी मौसम ने ऐसा हाहाकार मचाया की मैदान की रूफ उड़ते नज़र आयी और इसके चलते डिसिशन रिव्यु सिस्टम को इनस्टॉल नहीं किया जा सका |
सधी हुई की थी वार्नर ने शुरुवात : डेविड वार्नर ने 14 गेंदों में 22 रन बनाये और सैम कॉन्सटांस 13 गेंदों में 9 रन बनाकर जैक एडवर्ड्स के यॉर्कर गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे | सिडनी थंडर 36 रन पे अपना 1 विकेट खो चुके थे | इस बीच मैच में फिर आये तूफ़ान से मैच बंद करनी पड़ी |
होबार्ट हरिकेन 9 में से 7 मैच में जीत, एक मैच बेनतीजा और सिर्फ एक मैच में हार से 15 पॉइंट्स लेकर टेबल के टॉप पर बनी हुई है | सिडनी सिक्सर्स 10 में से 6 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ सेकंड स्पॉट पर है |
मेलबर्न स्टार खुद लिख सकती है आगे की कहानी : पाँच टीमें अभी भी चौथे स्थान पर पहुँचने और थंडर का सामना करने की गणितीय संभावना रखती हैं। हालांकि, चौथे स्थान पर काबिज मेलबर्न स्टार्स एकमात्र ऐसी टीम है जिसके पास पूरी तरह से अपना भाग्य अपने हाथ में है। अगर स्टार्स रविवार को हरिकेंस को हरा देते हैं, तो वे 2019-20 सीजन के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाएंगे, पाँच मैचों की जीत की लय के साथ।
ये भी पढ़ें : जेडेन सील्स के शुरुवाती झटको के बाद, मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को संभाला |