जेडेन सील्स के तूफ़ान के बाद सम्भला पाकिस्तान : जेडेन सील्स ने तीन विकेट लेकर शुरू में ही पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर डाल दिया | गुडाकेश मोती ने कप्तान शान मसूद को 11 रन पे चलता किया और पाकिस्तान 14 ओवर के अंदर ही महज़ 46 रन पर 4 विकेट्स खो चुके थे | ऐसेमे पाकिस्तानी पारी को सँभालते हुए, सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने हाफ सेंचुरी स्कोर की और टीम स्कोर को 143 तक ले गए, लेकिन फिर ख़राब रौशनी के चलते मैच समय से पहले सस्पेंड करना पड़ा |
पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है, लेकिन पहले दिन का खेल कोहरे के चलते काफी समय देरी से शुरू हुआ | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, पाकिस्तानी टीम पर जेडेन सील्स कहर बनकर टूटे और डेब्यूटांट मोहम्मद हुरैरा (6), कामरान ग़ुलाम (8) और पाकिस्तान के स्टार खिलाडी बाबर आज़म को मात्र 8 रन पे आउट कर पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका दिया |

बाबर आज़म ने लिया गलत रिव्यु : मैच में हैरान कर देने वाली घटना तब हुई जब 8 रन पर बल्लेबाज़ी करते हुए, बाबर आज़म ऑफ स्टंप के बाहर की शार्ट लेंथ गेंद को डिफेंड करते हुए साथ आउट हुए, जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने भी आउट करार दिया, लेकिन बाबर आज़म ने रिव्यु लिया, जिसमे ये देखने मिला की गेंद ने बल्ले का बड़ा एज लिया है | इस बात पर हैरान होकर कमेंटेटर भी बोल पड़े की एज लगने वाली बात बाबर आज़म को कैसे पता नहीं चली |
ललचाती गेंद पर आउट हुए पाकिस्तानी कप्तान : पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद जिस तरीके से आउट हुए, वो अपने आप से नाराज़ ज़रूर होंगे | गुडाकेश मोती की लेग स्टंप के बाहर की गयी एक फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक करते हुए, शान मसूद एज लगा बैठे जीस्त कीपर तेविन इमलाच ने कैच कर लिया |
अपना डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद हुरैरा, जेडेन सील्स के ऑफ स्टंप के बाहर वाली फुलर लेंथ की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में एज कर दिया और कीपर तेसिं इमलाच ने कैच कम्पलीट कर ली |
सऊद शकील (56)* और मोहम्मद रिज़वान (51)* रन बनाकर नाबाद खेल रहे है, दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 97* रन की साझेदारी कर ली है और पाकिस्तानी टीम को ज़रूरत है की पार्टनरशिप दूसरे दिन के खेल में और लम्बी चले |
ये भी पढ़ें : 752 के एवरेज से करून नायर ने लिस्ट ए में बनाया महा रिकॉर्ड और विदर्भ को पहुंचाया फाइनल में |