RR बनाम DC हाइलाइट्स : 16 अप्रैल बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के 32 वे मुक़ाबले में मैच काफी कांटे के टक्कर का रहा जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला | DC ने सुपर ओवर में दो गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली और इसके साथ 6 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गए |
मिचेल स्टार्क ने बताय RR की क्या गलती हुई : मैच के बाद मिचेल स्टार्क ने खुद राजस्थान रॉयल्स के एक फैसले को लेकर खुद के सरप्राइज होने की बात कही | उन्होंने कहा की सुपर ओवर करते समय जब राजस्थान के तरफ से दो बायें हाथ के बल्लेबाज़ (शिमरॉन हेतम्येर और यशस्वी जैस्वाल) क्रिस पर आये तो मै थोड़ा सरप्राइज होगया था क्युकी गेंद हल्की सी अंदर के तरफ मूवमेंट हो रही थी | किस्मत ने भी मेरा साथ दिया और नो बॉल पर भी हमे विकेट मिल गया |
सुपर ओवर में शानदार बोलिंग के चलते मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया , जहाँ उन्होंने एक नो गेंद करने के बाद भी सिर्फ 11 रन ही खर्च किये |
इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया अभिषेक पोरेल 49 , के एल राहुल 38 , ट्रिस्टन स्टब्स 34 और अक्सर पटेल के 34 रन के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट खोकर 188 स्कोर किये |
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए और वनिंदू हसारंगा और महीश तीक्षणा के नाम एक एक विकेट रहा | इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से यशस्वी जैस्वाल और नितीश राणा के बल्ले से 51 रन आये | संजू सेमसन 31 रन स्कोर कर रिटायर्ड हर्ट हुए | ध्रुव जुरेल ने अंत में 26 और शिमरॉन हेतम्येर ने 15 रन स्कोर किये जिससे स्कोर लेवल में आ गया और फिर सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 12 रन का टारगेट के एल राहुल 7 और ट्रिस्टन स्टब्स के 6 रन के चलते आसानी से चेस कर लिया |
RR के दो गलत फैसले : सुपर ओवर में दो राजस्थान रॉयल्स के दो फैसले को लेकर लोग और सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सहमत दिख सबसे पहली बात की सुपर ओवर में उन्होंने रियान पराग को बल्लेबाज़ी कराई जो मैच में रन स्कोर करने में संघर्ष करते हुए दिखे और दूसरी तरफ गेंदबाज़ी करते समय जोफ्रा आर्चर जो की मैच में उनके सबसे सफल गेंदबाज़ थे उन्हें ओवर न देकर संदीप शर्मा से ओवर कराया |
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की एक गलती जो मिचेल स्टार्क ने सामने बता दी वो यही थी की गेंद अंदर की तरफ अच्छा स्विंग होते हुए देखने के बाद भी उन्होंने दो बाएं हाथ के बालेबाज़ को सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए भेजा |
𝙉𝙚𝙧𝙫𝙚𝙨. 𝘿𝙧𝙖𝙢𝙖. 𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨! 😉
A quick morning catch-up on that late-night Super-Over nail-biter! 🙌#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals pic.twitter.com/QeKsfPmCyk
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
ये भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल के लिए आर जे महवष का पोस्ट instagram पे हो रहा खूब वायरल, चहल के लिए किया ख़ास मैसेज |