बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकेल क्लार्क से बात करते हुए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में होने वाले सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा की उस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का 100 % फिट रहना बहुत ज़रूरी है | अगर हमारी टीम पूरी फिट है तो इंग्लैंड में अच्छा सीरीज होगा | हमें इंग्लैंड में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है |
भारतीय टीम को 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलना है और ये अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल जो 2025 से 2027 का होगा उसकी पहली सीरीज होगी |
माइकेल क्लार्क के साथ इस पॉडकास्ट में रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान खुद को सिडनी में हुए आखरी मैच में ड्रॉप करने के पीछे की वजह भी बताते है | हालाकी वो अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे पुरे सीरीज के दौरान लेकिन इससे पहले उन्होंने शुभमन गिल को ड्रॉप किया था टीम से और फिर भी जब वो रन नहीं स्कोर कर पाए तो उन्होंने टीम के हित के लिए खुद को आखरी मैच से ड्रॉप कर दिया |
रोहित शर्मा इस बारे में बात करते हुए कहते है की, वो चाहते थे की शुभमन गिल सिडनी मैच खेले और वो काफी अच्छे प्लेयर है | मैंने इस बारे में कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर से बात की, हम हमेशा टीम की ज़रूरतों को पहले लगते है | और हम टीम के हिसाब से फैसला लेते है और इसलिए मैंने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया |
Rohit Sharma said, “we want Bumrah, Shami and other bowlers to be 100% fit for the England tour. If we have a fully fit team then obviously we’ll have a great series in England. It’s going to be a good challenge for us in England”. (Beyond23 Podcast). pic.twitter.com/iWaKtim7XV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
2024 में रोहित शर्मा के बाले से टेस्ट मैचेस के 26 पारियों में सिर्फ 24 के एवरेज से 619 रन ही आये | बॉर्डर गावस्कर सीरीज में इनके बल्ले से सिर्फ 6 के एवरेज से रन आये जबकि पहले मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं थे और आखिर मैच में उन्होंने खुद को ड्रॉप कर दिया था |
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए एक मात्र गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पूरा दम ख़म दिखया और उन्होंने 32 विकेट्स भी लिए जो की एक रिकॉर्ड है | इस सीरीज में मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट देने में न कामयाब रहे और भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी खूब खली |
सिडनी में हुए आखरी टेस्ट में भारतीय टीम के पास थोड़ा मौका ज़रूर था की सीरीज को 2 -2 की बराबरी पर कर सके क्युकी 158 का टारगेट चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 58 रन पर 3 विकेट खो दिए थे | लेकिन बैक इंज्युरी के कारण जसप्रीत बुमराह आखरी पारी में गेंदबाज़ी नहीं कर सके और भारत को मैच गवाना पड़ा और साथ ही सीरीज में भी 3 -1 से हार झेलनी पड़ गई |
सोशल मीडिया पे रोहित शर्मा के ऊपर रिटायरमेंट का दबाव बनाया गया, लेकिन उन्होंने अभी टेस्ट और ODI दोनों ही फॉर्मेट फिलहाल के लिए खेलते रहने का फैसला लिया है और उनकी बातों से साफ़ है की वो इंग्लैंड सीरीज के लिए भी प्लान करने शुरू कर दिए है |
Micheal Clarke: Buddy, Good luck in England, Mate.
Rohit Sharma replied “I will try my best”. [Beyond23 Cricket Podcast]#RohitSharma𓃵#indvsengpic.twitter.com/TKRRGaEhOZ
— Sachin sharma (Sports and political journalist) (@72Sachin_sharma) April 16, 2025
ये भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल के लिए आर जे महवष का पोस्ट instagram पे हो रहा खूब वायरल, चहल के लिए किया ख़ास मैसेज |