पंजाब किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 11 रन से मात दे दी और 244 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 5 विकेट खोकर 232 बना सके |
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा : प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि वह बेहद खुश हैं और जीत से बढ़कर कोई एहसास नहीं होता। उन्होंने बताया कि उनके लिए हालात के अनुसार जल्दी ढलना जरूरी था क्योंकि पिच पर अतिरिक्त उछाल मिल रहा था। उन्होंने शशांक की शानदार पारी को टीम की जीत में अहम बताया।
अय्यर ने कहा कि पहली पारी में गेंद रुककर आ रही थी, लेकिन उन्हें पता था कि दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। उन्होंने व्यषाक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास खास गेंदबाज बनने के कई गुण हैं और दबाव में अपनी योजनाओं को लागू करना आसान नहीं होता। अय्यर ने उनकी संयम भरी गेंदबाजी से प्रभावित होने की बात कही और साथ ही अर्शदीप की भी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया।
उन्होंने यह भी बताया कि गेंद पर लार (सलाइवा) लगाने से रिवर्स स्विंग में मदद मिली। इसके अलावा, अय्यर ने खुलासा किया कि अर्शदीप ने पहले ही सुझाव दिया था कि वाइड यॉर्कर का इस्तेमाल पारी की शुरुआत में ही किया जाए, न कि सिर्फ डेथ ओवरों के लिए बचाकर रखा जाए।
मैच हाइलाइट्स : टॉस हारने पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर 243 रन स्कोर किये, जिसमे ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों में 47 रन स्कोर किये | प्रभसिमरण सिंह के जल्दी ही आउट हो जाने पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 9 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 42 गेंदों में 97 स्कोर कर नाबाद रहे | अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई थोड़े संघर्ष करते दिखे उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन किये | मार्कस स्टोइनिस भी 15 गेंदों में 20 रन स्कोर किये लेकिन पंजाब की पारी को फिनिशिंग टच शशांक सिंह ने दिया |
शशांक ने 16 गेंदों में 44 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए | इसमें उन्होंने आखरी ओर में ही 5 चौके लगाए |
244 चेस करते हुए गुजरात टाइटंस को साईसुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुवात दी | पॉवरप्ले में ही 60 रन स्कोर कर चुके थे लेकिन जो जीत के लिए जो 12 का रन रेट ज़रूरी था उससे थोड़ा पीछे चल रहे थे | 14 गेंदों में 33 रन स्कोर कर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर कैच आउट हुए |
जोस बटलर और साई सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया और 40 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप कर दी जिसकी उन्हें ज़रूरत थी | लेकिन फिर 41 गेंदों में 74 रन स्कोर कर साई सुदर्शन अर्शदीप की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, और इस विकेट के साथ गुजरात का स्कोरिंग रेट भी धीमा पद गया और 12 से लेकर 18 ओवर के बीच 54 रन आये | जोस बटलर भी 33 गेंदों में 54 रन स्कोर कर मार्क जनसेन की गेंद पर बोल्ड हुए |
IPL 2025 POINTS TABLE.
– SRH Table Toppers after 1 match each. pic.twitter.com/sLtmNUZNvY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
शेरफेन रथर्फॉर्ड ने लम्बे शॉर्ट्स लगाए लेकिन उनकी कोशिश असफल साबित हुई और 28 गेंदों में 46 रन स्कोर कर वो अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड आउट हुए और उनके इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका ख़तम हुई |
अर्शदीप सिंह के नाम दो और मार्को जनसेन और ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक एक विकेट रहे | इससे पहले पंजाब की पारी के दौरान साई सुदर्शन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट्स लिए | कागिसो रबाडा और रशीद खान के नाम एक एक विकेट रहा |
पंजाब किंग्स ने जीत हासिल कर दो पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला | अब गुजरात का अगला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा और पंजाब किंग 1st अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ेंगे |
𝙏𝙝𝙖𝙩’𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙡𝙚𝙖𝙙 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙧𝙤𝙣𝙩 🫡
A perfect start as #PBKS skipper for Shreyas Iyer to guide his team to a splendid win! ❤️
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/LdjeEOOAfb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : मुंबई के गल्ली क्रिकेट का मज़ा ले रहे माइकेल वॉन ने ईशान किशन और आशुतोष के पारी पर दी प्रतिक्रिया |