संजीव गोयनका के पिछले साल हुए के एल राहुल के साथ बेहेस करते हुए पोस्ट वायरल : पिछले साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका का के एल राहुल को मैदान में हार के बाद फटकार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुआ था जिसपे कई फेन्स और एक्सपर्ट्स ने कड़ी प्रतिकिर्या दी थी | एक्सपर्ट्स का ये कहना था की ये साड़ी चीज़ें ड्रेसिंग रूम में भीहो सकती थी | जब की फैन्स ने संजीव गोयनका के उस बर्ताव को लेकर कड़ी आलोचना किये थे |
एक बार फिर से वाइजैग में वही दृश्य फिर ताज़ा हो गया जब आईपीएल 2025 के पहले मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीता हुआ मैच हारना पड़ा | दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत ही करीबी मामले में एक विकेट और तीनगेन्द बाकी रहते जीत हासिल की जिसमे आशुतोष शर्मा 31 गेंदों में 66 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
Then vs Now
Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant after the match
📷: BCCI#dcvslsg #rishabhpant #Ipl pic.twitter.com/Rci5WS2FGB
— SportsTiger (@The_SportsTiger) March 25, 2025
मैच के बाद संजीव गोयनका और ऋषभ पंत की बातचित : हार के बाद देखा जा सकता है की डग आउट में खड़े ऋषभ पंत और और संजीव गोयनका एक दूसरे से बात कर रहे है, और यही वीडियो देख फैन्स के मान पिछले साल वाला सीन भी ताज़ा हो गया जहाँ संजीव गोयनका के एल राहुल को फटकार लगा रहे थे | हाला की इस साल पहला मैच हरने के बावजूद संजीव गोयनका ऋषभ पंत से बाद करते हुए थोड़ा रिलैक्स्ड लग रहे थे और दोनों के बीच काफी सहेज तरीके से बात हुई |
संजीव गोयनका ने ड्रेसिंग रूम में बढ़ाया खिलाडियों के उत्साह : संजीव गोयनका ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने टीम को ब्रीफ किया और कहा की इस गेम से बहुत सारे सकारात्मक चीज़ो को लेकर हम आगे बढ़ेंगे | चाहे बैटिंग हो या बोलिंग हो हम ने दोनों ही पॉवरप्ले में अच्छा परफॉर्म किया | हम एक युवा टीम है और ये चीज़ें होती रहती है | हम सकरात्मक चीज़ो को देखकर आगे बढ़ने का काम करेंगे और कल से लेकर 27 तारीख तक हम तैयारी करेंगे और उम्मीद है की बढ़िया नतीजा आएगा | आज दुर्भाग्यपूर्ण रहा की नतीजा हमारे फेवर में नहीं , लेकिन खेल बहुत अच्छा था |
Sanjeev Goenka speaking in the LSG dressing room after the match !!
I want to see the actual unedited footage 😄#DCvLSG #DCvsLSG
— Cricketism (@MidnightMusinng) March 25, 2025
इस वीडियो में संजीद गोयनका काफी रिलैक्स्ड लग रहे है, जबकि पिछले साल हुए के एल राहुल के साथ वो काफी बेहेस करते नज़र आये थे |
ऋषभ पंत ने आखरी विकेट के लिए स्टंपिंग का मौका गवाया : ऋषभ पंत ने शाहबाज़ अहमद के आखरी ओवर की पहली गेंद पर मोहित शर्मा का स्टंपिंग भी मिस कर दिया जिसपे एलबीडबल्यू के लिए रिव्यु लेने पर मोहित शर्मा नॉट आउट रहे | इसके लिए भी X (पहले ट्विटर पर फैन्स ऋषभ पंत की काफी आलोचना कर रहे है | क्युकी इसके बाद मोहित शर्मा सिंगल लेने में कामयाब हुए और फिर तीसरी गेंद पर अशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर देलीह कैपिटल्स को मैच जीता दिया |
— The Game Changer (@TheGame_26) March 25, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : आशुतोष शर्मा ने शिखर धवन को समर्पित किया अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड |