RCB बनाम MI हाइलाइट्स : 7 अप्रैल सोमवार को वानखेड़े में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के मुक़ाबले में एक बार फिर मुंबई को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा और अब प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उनकी मुश्किलें बढ़ती जाएंगी, क्युकी ये उनके 5 मैचों में चौथी हार है |
MI को RCB के सामने 12 रन से हार का सामना करना पड़ा | टॉस के MI के नाम रहा और उन्होंने फील्डिंग करने क्क फैसला लिया, MI के टीम में दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही थी | हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ एक मैच के लिए बाहर हुए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह इस आईपीएल सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे |
जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किये उनके नाम एक भी सफलता नहीं रही | ट्रेंट बोल्ट के 4 ओवर में 57 रन आये और उनके नाम 2 विकेट रहा | हार्दिक पंड्या भी 4 ओवर में दो विकेट लेने में सफल रहे | विग्नेश पुतूहर के नाम भी एक विकेट रहा |
विराट का माइलस्टोन : RCB के तरफ से फील सॉल्ट जल्दी ही आउट हो गए लेकिन फिर विराट कोहली (67 ) और देवदत्त पडिकल (37 ) के बीच 91 रन की साझेदारी हुई 52 गेंदों में | विराट कोहली ने इस पार्टनरशिप के दौरान अपने आईपीएल करियर का 57 व अर्धशतक स्कोर किया और टी 20 फॉर्मेट में उन्होंने कंबाइंड 13000 रनो का आकड़ा भी पार कर लिया | 13000 रन पार करने वाले वो दुनिया के पांचवे बल्लेबाज़ बन गए |

रजत की कप्तानी पारी : विराट कोहली के बाद कप्तान रजत पटीदार ने बड़े शॉर्ट्स खेलने शुरू किये और उन्होंने मात्र 32 गेंदों में 64 रन स्कोर कर दिया | आईएसएम उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए जितेश शर्मा ने भी 19 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 छक्के और दो चौके लगाए |
इसके चलते RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 स्कोर कर लिए |
MI के बल्लेबाज़ी की वही लड़खड़ाती कहानी : 222 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 17 रन स्कोर कर तेज़ शुरुवात तो दी लेकिन जल्दीही यश दयाल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया | रायन रिकेल्टन 17 , विल जैक्स 22 , सूर्यकुमार यादव 28 जल्दी ही पवेलियन लौट गए | MI का 12 ओवर तक स्कोर 4 विकेट खोकर 99 हो चूका था |
तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रनो की पारी खेली जिसमे उनके बल्ले से 4 छक्के और 4 चौके आये | कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी तेज़ रन बनाते हुए 15 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन स्कोर किये |
तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की कोशिश रही नाकाम : जब आखिर के 14 गेंदों में 33 रनो की ज़रूरत थी, तब तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या अपना वक्त गवा बैठे और मुंबई को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा | RCB के तरफ से क्रुणाल पंड्या ने 45 रन देकर 4 विकेट्स लिए और यश दयाल और जोश हेज़लवुड के नाम दो दो विकेट्स रहे | भुवनेश्वर कुमार के नाम एक विकेट रहा |
रजत पटीदार 32 गेंदों में 64 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | RCB के लिए ये 4 मैचों में तीसरी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चल रहे है | लेकिन MI के सामने ये हार एक बड़े चिंता का विषय बन चूका है क्युकी ये उनके टीम की 5 मैचों में चौथी हार है और वो अब आठवे नंबर पर है |
𝐂𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐮𝐫, 𝐜𝐨𝐦𝐞𝐭𝐡 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐭𝐢𝐝𝐚𝐫 🫡
A Player of the Match winning knock from #RCB skipper helped them seal a thrilling 1️⃣2️⃣-run win over #MI ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/GaDr2aPHsa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025