लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंदों में 66 रन की पारी खेल मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड अपने गुरु और मेंटर रहे शिखर धवन को समर्पित किया |
26 वर्षीय आशुतोष शर्मा अपने आईपीएल करियर का दूसरा ही सीजन खेल रहे है, पिछले साल 2024 के आईपीएल में इन्होने पंजाब किंग के तरफ से डेब्यू किया था | पिछला सीजन इनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा और इन्होने 9 पारियों में 27 के एवरेज से 189 रन स्कोर किये | आशुतोष ने पिछले सीजन में सिर्फ एक अर्ध शतक स्कोर किया | लेकिन इसी समय शिखर धवन भी पंजाब किंग का हिस्सा थे, और इस दौरान शिखर धवन ने अपना बल्ला आशुतोष को गिफ्ट किया और शिखर धवन उनसे काफी प्रभावित भी हुए | आशुतोष ने उसी बल्ले से फिर रणजी में शतक भी स्कोर किया | मेगा ऑक्शन में आशुतोष को दिल्ली ने 3 .8 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया |
आशुतोष शर्मा और शिखर धवन का बॉन्ड और मजबूत होते गया, आशुतोष ने ये भी कहा की पिछले साल शिखर धवन के साथ हुए उनके इंटरेक्शन से पता चलता है की “दृश्यकरण, अभिव्यक्ति और सकारात्मक सोच” – कुछ ऐसी बातें जिन पर भारत के पूर्व ओपनर हमेशा जोर देते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रन चेस करते हुए जब दिल्ली ने 65 रन पे 5 विकेट्स खो दिए थे तब 20 वर्ष के विपराज निगम के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए आशुतोष दृश्यकरण, अभिव्यक्ति और सकारात्मक सोच पर ही ज़ोर देते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाये और नतीजा ये हुआ की उन्होंने अपने टीम को एक लगभग हारे हुए मैच में जीत दिला दी |
आशुतोष का सयम और आत्मविश्वास इस बात से पता चलता है की अपने पारी क शुरुवात में उन्होंने पहले 20 गेंदों में 20 रन स्कोर किये थे, लेकिन फिर आखरी 11 गेंदों में उन्होंने 46 रन स्कोर किये और आखरी ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी | और इस पारी से उन्होंने मैच फिनिश करने की अपनी काबिलियत भी दुनिया को दिखा दी |
आशुतोष ने मैच के बाद कहा की ‘ मैंने पिछले पिछले साल के अपने गलतियों से सीखा जहाँ मै दो से तीन बार मैच फिनिश करने में असफल रहा था | मैच फिनिश करने के मेरी कोशिश थी और यही मैंने डोमेस्टिक में भी किया | मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा है की अगर मै काहिर तक खेल पाटा हूँ तो मै मैच फिनिश कर सकता हूँ | पारी के शुरुवात में मै सय्यम से और धैर्य से खेलता हूँ, और मै वो शॉर्ट्स खेलने की कोशिश करता हूँ जो मैंने नेट्स में प्रैक्टिस किया है |
आशुतोष ने विपराज निगम के पारी की सराहना की और कहा की हम दोनों पारी के अंत तक खेलने की बात कर रहे थे | और अंत में उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड शिखर धवन को डेडिकेट किया |
Fearless ✅
Courageous ✅For his 𝙍𝙤𝙖𝙧𝙞𝙣𝙜 game-changing knock, Ashutosh Sharma bags the Player of the Match award 🏆💙
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/jHCwFUCvP5
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 DC VS LSG : आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को आखरी ओवर में दिलाई जीत |