इंग्लैंड के लिए करो या मारो की स्थिति : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा | भारत पांच मैच के सीरीज में पहले 2 मैच में जीत दर्ज कर चूका है | इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत ज़रूरी हो जायेगा | वैसे इस सीरीज के पहले इंग्लैंड की टीम टी 20 क्रिकेट में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे थे | उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के सामने सीरीज जीत कर यहां आये है |
पहले बल्लेबाज़ी करने वाले के हक़ में : बात करें राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम की तो, यहाँ पे पीछले 5 मैचों में भारत ने 4 मैच जीते है और इन् पांच मैचों में 4 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत हुई है, जबकि सिर्फ 1 बार लक्ष्य चेस करने वाली टीम जीती है | इस मैदान में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एवरेज स्कोर 190 है, मतलब ये साफ़ है की ये एक हाई स्कोरिंग मैच होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना ही पसंद करेंगे |

सूर्यकुमार और अर्शदीप का है पसंदीदा मैदान : यहाँ पे आखरी मैच भारत ने 2023 में श्रीलंका के सामने खेला था, जिसमे इस समय के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया था और 51 गेंदों में 112 रनो की नाबाद पारी खेली थी और भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन बनाये थे, जिसके जवाब में श्रीलंका मात्र 100 गेंदों में 137 रन स्कोर कर के ऑल आउट हो गए | जिसमे अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 16 गेंदों में 20 रन देकर 3 विकेट्स लिए थे | भारत ये मैच 91 रन से जीता था |
एक बार फिर अर्शदीप सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैदान पर परफॉर्म करने उतरेंगे |
कैसा होगा गेंदबाज़ी में कॉम्बिनेशन : भारत ने यहाँ सारे मैचेस बड़े अंतर से जीते है | श्रीलंका के खिलाफ यहाँ खेले गए आखरी टी 20 मैच में भारत ने 3 तेज़ गेंदबाज़ और 2 स्पिनर खिलाये थे, अगर भारत आज के मैच में भी गेंदबाज़ी में यही कॉम्बिनेशन रखता है, तो हो सकता है की मोहम्मद शमी भी खेलते हुए दिख जाए |
क्या मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में खेलेंगे ? पहले दो मैचों में मोहम्मद शमी के न होने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस बारे में सवाल उठाते हुए कहा था, की ICC चैंपियंस ट्रॉफी आनेवाला है और मोहम्मद शमी को अभी भी प्लेइंग 11 में क्यों नहीं खिलाया जा रहा है | उन्हें एक्चुअल मैच प्रैक्टिस क्यों नहीं दी जा रही है |
राजकोट के मौसम का हाल : तीसरे मैच के लिए राजकोट के मौसम की बात करें तो, यहाँ पे अधिकतम 32 डिग्री तापमान होने वाला है न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने वाला है | इस मैदान पिउ ओस का कोई प्रभाव नहीं होगा |
नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक : अभिषेक नायर को रिप्लेस करते हुए भारत के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक, जो की NCA में काफी लम्बे समय से बैटिंग कोच रहे है, उन्होंने अब अपने टर्म की शुरुवात की है और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर कहा है की वो टच वुड इस मैच में अच्छा स्कोर करेंगे और उन्होंने ये भी कहा की मोहम्मद शमी पुरे तरीके से फिट है |
टीम में क्या हो सकता है बदलाव : भारत अपने प्लेइंग 11 में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों में बदलाव कर सकता है | बल्लेबाज़ी में रमनदीप सिंह और रिंकू सिंह में से किसी एक को मौका मिल सकता है और गेंदबाज़ी में सारे फैन्स बेसब्री से मोहम्मद शमी को खेलते हुए देखना चाह रहे है |
भारत की अपेक्षित प्लेइंग 11 : संजू सेमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह \रमनदीप सिंह , हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल, वरुन चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , रवि बिश्नोई/ हर्षित राणा |
इंग्लैंड की टीम बिना किसी बदलाव के तीसरे मैच में खेलेगी |
तीसरे IT20 बनाम भारत के लिए इंग्लैंड पुरुष XI
बेन डकेट, फिल साल्ट (WK), जोस बटलर (सी), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन , जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड
We have named an unchanged team for our third T20I v India as we look to pull one back in the series 🙌
The game will get underway at 13:30 GMT (19:00 local) in Rajkot tomorrow ⏰ pic.twitter.com/5LQJPO3s5B
— England Cricket (@englandcricket) January 27, 2025
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा ODI
क्या मोहम्मद शमी प्लेइंग 11 में खेलेंगे ?
ये भी पढ़ें : ICC : जस्सी जैसा कोई नहीं…जसप्रीत बुमराह बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर |