ICC : जस्सी जैसा कोई नहीं…जसप्रीत बुमराह बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर |

जसप्रीत बुमराह द किंग : भारत के फ़ास्ट बॉलिंग जीनियस जसप्रीत बुमराह बन गए ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2024 | जसप्रीत बुमराह ने गेंद से 2024 के टेस्ट मैचेस में अपना सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस दते हुए 72 विकेट्स लिए 13 टेस्ट मैचेस में और वो दूसरे नंबर पे इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जिनके खाते में 11 मैचों में 52 विकेट्स है उनसे काफी आगे थे |

बैक इंज्युरी से वापसी करते हुए 2023 में सबसे पहले तो ODI वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल तक पहुंचने में उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर बहुत बड़ी भूमिका निभाई | लेकिन सिर्फ टेस्ट मैचेस की बात करे तो, उन्होंने 2024 में घरेलु और बाहर के टेस्ट मैचों में भी भारत का परचम लहराया है |

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज़ है, जो पिच के नेचर को बहुत जल्दी पढ़ लेते है और फिर उसके अनुसार अपने लाइन और लेंथ को ढाल लेते है चाहे जो फॉर्मेट हो |

जसप्रीत बुमराह का 2024 के टेस्ट मैचेस में 14.92 का एवरेज रहा है |
जसप्रीत बुमराह का 2024 के टेस्ट मैचेस में 14.92 का एवरेज रहा है |

आई सी सी के आर्टिकल के अनुसार जसप्रीत बुमराह का 2024 के टेस्ट मैचेस में 14.92 का एवरेज रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 30.1 का रहा |

ये भी पढ़ें : West Indies VS Pakistan : प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार के तीखे सवाल पूछने पर गुस्सा गए पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद |

एक साल में 70 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट्स लेने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे भारतीय गेंदबाज़ है | इनसे पहले रविचंद्रन आश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने ये मुकाम हासिल किया है |

टेस्ट मैचेस के इतिहास में 17 गेंदबाज़ो ने एक साल में 70 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट्स लिए है लेकिन इनमे से किसी भी गेंदबाज़ का एवरेज इतना कम नहीं है जितना बुमराह का है |

जसप्रीत बुमराह ने अपने 2024 में टेस्ट की शुरुवात की साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैप्टाउन के मैच से जहाँ उन्होंने एक ही मैच में 8 विकेट्स ले लिए और भारतीय टीम को दो मैच की सीरीज ड्रॉ करने में एहम भूमिका निभाई |

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलु सीरीज में 19 विकेट्स लिए और पहला मैच हारने के बावजूद भारत ने वो सीरीज 4-1 से जीत लिया |

साल के अंत में हुए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट्स लिए और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया | इसी सीरीज के दौरान बुमराह ने एक और कीर्तिमान हासिल किया और वो टेस्ट में 200 विकेट्स पुरे करने वाले भारत के 12 वे गेंदबाज़ बने |

बुमराह का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ये रहा की, वो दुनिया के एकलौते ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने टेस्ट मैचेस में कम से कम 200 विकेट्स लेते हुए 20 से भी कम का एवरेज मेन्टेन किया है | उनका एवरेज 19.4 है जो की सबसे बेस्ट है |

ये भी पढ़ें : BBL14 : सिडनी थंडर को ऐतहासिक मैच में दी 7 विकेट से मात और पहली बार होबार्ट हरिकेन्स ने जीता बिग बैश का खिताब |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |