ICC Rankings : बाबर आज़म को पीछे कर शुभमन गिल बन गए नंबर 1 ODI बैटर |

शुभमन गिल बन गए नंबर 1 ODI बैटर |

शुभमन गिल बन गए नंबर 1 ODI बैटर : भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बाबर आज़म को ICC के ODI रैंकिंग में पीछे कर दिया है और 796 का रेटिंग लेकर नंबर 1 ODI बल्लेबाज़ बन गए | इंग्लैंड के खिलाफ तीन ODI मैच के घरेलु सीरीज में शुभमन गिल 259 रन स्कोर कर के सीरीज के टॉप स्कोरर रहे थे |

बाबर आज़म अब 773 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है, और वो अब शुभमन गिल से 23 रेटिंग अंक पीछे है | रोहित शर्मा बाबर आज़म के रेटिंग से सिर्फ 12 रेटिंग पॉइंट दूर है, उनके 761 रेटिंग है |

रोहित शर्मा बाबर आज़म में 12 पॉइंट का फर्क : रोहित शर्मा बाबर आज़म को ओवरटेक करके दूसरे नंबर पर आ सकते है अगर वो अपना मौजूदा फॉर्म बरकरा रखते है तो | इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खली गए दूसरे ODI में 119 रन की पारी खेले थे |

शुभमन गिल ने हासिल किया 796 रेटिंग |
शुभमन गिल ने हासिल किया 796 रेटिंग |

बाबर आज़म के ODI में नंबर 1 रैंकिंग गवाने की वजह उनका हाल फिलहाल का फॉर्म है | हाल ही में हुए ट्राई नेशन सीरीज में वो कुछ बड़े स्कोर नहीं कर पाए | इस ट्राई सीरीज के तीन मैचों में उनके बल्ले से 10 , 23 और 29 रन ही आये |

दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपने अच्छे ODI फॉर्म को बरकरार रखा लम्बा टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भी | इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले ODI में उन्होंने 87 रन स्कोर किये, जब भारतीय टीम 249 का लक्ष्य चेस कर रहे थे |

कटक के दूसरे ODI में शुभमन ने 52 गेंदों में 60 रन स्कोर किये जब टीम 305 के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे | अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखरी ODI में शुभमन ने एक दिवसीय क्रिकेट का सातवा शतक स्कोर कर भारत के स्कोर को 356 तक पहुंचने में अपना योगदान दिया |

2023 के ODI वर्ल्ड कप के दौरान भी शुभमन गिल ने नंबर 1 ODI बैट्समेन की रैंकिंग हासिल की थी |

इसके अलावा ICC ODI गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है और श्रीलंका के महीश तीक्षणा ने पहली बार अफ़ग़ानिस्तान के रशीद खान को ओवर टेक कर लिया है और 680 रेटिंग पॉइंट लेकर रशीद खान के 669 पॉइंट से 11 पॉइंट आगे है |

शुभमन गिल ने हासिल किया 796 रेटिंग |

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025 PAK VS NZ : विल यंग के शानदार शतक ने न्यूज़ीलैण्ड के लड़खड़ाती पारी को संभाला |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |