पाकिस्तान के दूसरे मैच हार के बाद हैरिस रउफ का बयान : पाकिस्तान टीम की न्यूज़ीलैण्ड के सामने दूसरे टी 20 में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैरिस रउफ ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स को लेकर फटकार लगाते हुए कहा की ये तो नियम ही बन गया है कुछ लोग बैठे बस इंतज़ार करते है हमारे हारने का और वो अपनी बात कह सके | ये लोगो का ओपिनियन है |
फैन्स का मिला जुला रिएक्शन : हैरिस रउफ के इस स्टेटमेंट पे अब X (पहले ट्विटर) पर लोगो का मिला जुला रिएक्शन आया, किसीने इन्हे जीतके दिखाने की बात कही तो कोई इन्हे सपोर्ट करते हुए लिखता है की इन्हे वसीम अकरम, इमरान खान और वक़ार यूनुस की लेगसी को आगे ले जाने का प्रेशर था जिसे ये हैंडल नहीं कर पाए |
किसी एक यूजर ने लिखा की पाकिस्तानी क्रिकेट को रिवाइव करने की ज़रूरत है और इसके लिए इमरान खान जैसे कप्तान की ज़रूरत होगी |

यूनिवर्सिटी ओवल में मिला हार : यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए दूसरे टी 20 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 9 विकेट खोकर 15 ओवर में 135 रन स्कोर किये थे | बारिश के चलते देरी से शुरू होने पर मैच को घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया | नुज़्ज़ीलैण्ड टीम ने 14 वे ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर 137 स्कोर कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया |

टीम सेफर्ट (45) और फिन एलन (38) की तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते पाकिस्तानी गेंदबाज़ो को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया | हालांकि इसके बावजुश्द हैरिस रउफ ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट्स लिए और खशदिल शाह ने भी बढियाँ गेंदबाज़ी की जिसमे उन्होंने 3 ओवर में मात्र 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया |
Haris Rauf said “Everyone in Pakistan waits for our team to lose and they want an excuse to criticise us” 🇵🇰💔💔
Watch Haris’ full video here 👇🏽👇🏽https://t.co/KKU1AaORpi pic.twitter.com/k2WhRamaI8
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 18, 2025
पहले टी 20 में एक तरफ़ा मिली थी हार : हेग्ली ओवल में खेला गया पहला टी 20 बिल्कुल भी एक तरफ़ा था, जिसमे पाक्सितान टीम सिर्फ 91 रन पर ऑल आउट हुए थे | जिसमे काइल जेमिसन और जैकब डफ्फी ने मिलकर 7 विकेट्स लिए थे | न्यूज़ीलैण्ड ने बड़े सनी से मात्र एक विकेट खोकर 11 ओवर के पहले गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था |
इस हार के बाद भी पाकिस्तानी टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था | ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज से बाहर हो जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ बदलाव किये और सलमान अली अघा को टी 20 कॅप्टेन्सी दी है |
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : ईशान किशन के बल्ले ने बरसाएं चौके छक्के, इंट्रा स्क्वाड में खेली ज़बरदस्त पारी |