ईशान किशन ने खेली ज़बरदस्त पारियां : सनराइज़र्स हैदराबाद के इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है , उनके बल्ले से चौके छक्कों की बरसात हो रही है | हैदराबाद के इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने एक पारी में 23 गेंदों में 64 रन बनाये तो दूसरे पारी में 19 गेंदों में 49 रन जड़ दिए |
इसके बाद उन्होंने फिर 30 गेंदों में 70 और 33 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली | ईशान किशन का बल्ला इस समय इंट्रा स्क्वाड मैचों में आग उगल रहा है |
ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड : ईशान किशन के तूफानी बल्लेबाज़ी से फैन्स काफी खुश है और ट्विटर (x .com ) पर ईशान किशन ट्रेंड करने लगे फैन्स ने अपना रिएक्शन देते हुए किसी ने लिखा ईशान किशन इस रेडी टू रोर इन आईपीएल 2025 | तो किसी ने लिखा ईशान किशन विल कमबैक स्ट्रॉन्गर |
Ishan Kishan will come back stronger..!!pic.twitter.com/6FqyJHIrwo
— CricketX (@CatchOfThe40986) March 18, 2025
ईशान किशन के पारियों को देख लगा ही नहीं की वो लगभग डेढ़ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है |
उन्होंने भारत के लिए 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैच खेला था, जिसमे वो शून्य पर आउट हुए थे | इसके बाद मेन्टल फटीग के चलत साउथ अफ्रीका सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था और तब से वो लगातार बाहर ही चल रहे है |
इस बीच उन्होंने BCCI से अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गवा दिया | 2024 का आईपीएल मुंबई इंडियंस से खेलते हुए उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रहा और 14 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाते हुए लगभग 23 के एवरेज से 320 रन स्कोर किये |
2024 के आईपीएल में फ्लॉप होकर भी मेगा ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने ईशान पर भरोसा जताया और 11.25 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया | ईशान अभी सिर्फ 26 साल के है और वो इस आईपीएल सीजन के ज़रिये ज़रूर भारतीय टीम में अपनी जगह वापस पाने की पूरी कोशिश करेंगे |
This shot of Ishan Kishan…🔥🔥🔥🔥#IshanKishan pic.twitter.com/4QPhEwixbD
— Ayush (@AyushCricket32) March 18, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल की तैयारी देख रह जाएंगे दंग |