प्रियांश आर्या का शानदार शतक : अपने पहले आईपीएल सीजन के चौथे मैच में ही 24 वर्षीय प्रियांश आर्या ने शतक लगाकर सबको अपने काबिलियत की झलक दिखला दी | बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अकेले अपने ही दम पर टीम को शुरुवाती झटको के बाद भी संभाले रखा | पंजाब के टॉप 6 बालसलेबाज़ो में से 5 बल्लेबाज़ तो दोहरे अंक में भी रन नहीं बना सके |
प्रभसिमरण सिंह शुन्य, श्रेयस अय्यर 9 , मार्कस स्टोइनिस 4 , नेहाल वढेरा 9 और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे | लेकिन प्रियांश आर्या ने मज़बूती से अपने पारी को आगे बढ़ाया और तेरहवा ओवर करने माथीशा पथिराना के ओवर में ऐसा अक्सेलरेट किया की 32 गेंदों में 67 रन से सीधे 39 गेंदों में पलक झपकते ही शतक पूरा कर लिया | इन् 7 गेंदों में उन्होंने 5 छक्के लगाए और एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया |
प्रियांश आर्या 42 गेंदों में 103 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए और साथ ही 39 गेंदों में शतक पूरा कर उन्होंने आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे तेज़ शतक लगाया है |
Fastest hundred by an uncapped player 🌟
Second-fastest hundred by an Indian player 🔥
Joint-fourth fastest hundred of all time 🔝Priyansh Arya wrote his name into the history books tonight ✍ 📚#TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/eHPmkP75Ol
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
42 गेंदों में 103 रन बनाकर वो नूरव अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए, इन्होने अपने पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए | पारी के अंत में शशांक सिंह ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन स्कोर किये इसमें उन्होंने 3 छक्के और दो चौके स्कोर किये और मार्क जनसेन के बल्ले से भी 19 गेंदों में नाबाद 34 रन आये |
PBKS ने 6 विकेट्स खोकर 219 रन स्कोर किये, खलील अहमद और रविचंद्रन आश्विन के नाम दो दो विकेट्स रहे, मुकेश चौधरी और नूर अहमद को एक एक सफलताएं मिली |
A Star is Born ✨
Priyansh Arya wins the Player of the Match award for his magnificent 1⃣0⃣3⃣🙌
Scorecard ▶ https://t.co/HzhV1VtSRq #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/kNBABp6O79
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
CSK की रन चेस धीमी पड़ी : 220 चेस करते हुए रचिन रविंद्र और डिवॉन कॉनवे ने अच्छी शुरुवात तो दी लेकिन उन्हें जीत के लिए 11 रन प्रति ओवर से स्कोर करने की ज़रूरत थी लेकिन उनका स्कोरिंग रेट 10 रन प्रति ओवर से थोड़ा कम था और ये पारी के अंत तक चलता रहा |
रचिन रविंद्र 36 रन स्कोर कर आउट हुए तो डिवॉन कॉनवे के बल्ले से तेज़ गति से रन न आने के कारण वो रिटायर्ड आउट हुए और उनकी पारी में 49 गेंदों में 69 रन आये, लेकिन वो आखिर में बड़े शॉर्ट्स नहीं लगा पा रहे थे | उनके जगह पे रविंद्र जडेजा आये लेकिन अतब तक काफी देरी हो चुकी थी और CSK को जीत के लिए आखरी 2 ओवर में 40 से ज़्यादा रनो की ज़रूरत थी | महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ बड़े शॉर्ट्स लगाए लेकिन वो नाकाफी रहा और उनकी पारी 12 गेंदों में 27 रन पर समाप्त हुई |
CSK 5 विकेट खोकर 201 रन ही स्कोर कर सके और 18 रनो से उन्हें हार का सामना करना पड़ा | लॉकि फेर्गुसन के नाम दो विकेट रहा और ग्लेन मैक्सवेल और यश ठाकुर के नाम एक एक सफलताएं रही |
CSK के लिए आगे का रास्ता और मुश्किल होते जा रह है, अब तक 5 मैच में वो 4 मैच हार चुके है और पॉइंट्स टेबल में नौवे नंबर पर है | जबकि पंजाब किंग्स 4 में से 3 मैच जीत चुके है और 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है |
I.C.Y.M.I
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿💪. 𝗣𝗿𝗲𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻👌. 𝗣𝗮𝗻𝗮𝗰𝗵𝗲💥.
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks 🎆
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025