भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ने तोड़ दिए व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड |

भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ने तोड़ दिए व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड |

चैंपियंस ट्रॉफी ने सेट किये व्यूअर शिप के नए रिकॉर्ड : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले ने क्रिकेट इतिहास के व्यूअरशिप के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए | ICC के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जनकारी पब्लिश की गयी और बताया गया की इस फाइनल मुक़ाबले को टेलेविज़न पर पीक (122 मिलियन) 12 .2 करोड़ की व्यूअरशिप मिली, इतने लोगो ने तो सिर्फ टी वि पर देखा लेकिन जिओ हॉटस्टार पर इसे पीक (61 मिलियन) 6 .1 करोड़ की व्यूअरशिप और मिली |

क्रिकेट के लिए भारतीय लोगो में कितना प्यार है ये इस व्यूअर शिप रिकॉर्ड से पता चल जाता है | जिओ हॉटस्टार पर 6 .1 करोड़ की व्यूअर शिप डिजिटल रिकॉर्ड सेट करती है |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 , 2023 के ODI वर्ल्ड कप के मुक़ाबले व्यूअर शिप के मामले में 23 % की वृद्धि दिखी है | पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल पे हुए इस ICC इवेंट ने भारत में किसी मल्टी नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए व्यूअर शिप के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है |

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुआ फाइनल मैच ODI के टेलीविज़न क्रिकेट इतहास का दूसा सबसे ज़्यादा देखा जानेवाला मैच है | 230 मिलियन (23 करोड़) जिसमे 53 बिलियन (5300 करोड़) मिनट्स का वॉच टाइम मिला है |

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए लीग स्टेज के मैच में 26 बिलियन मिनट (2600 करोड़ ) की व्यूअरशिप मिली जो की भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के मुक़ाबले 6 .5 बिलियन से ज़्यादा है, जबकि उस मैच में 19 .5 व्यूअर शिप मिला था |

ICC के चेयरपर्सन जय शाह इस बारे में बात कटे हुए कहते है, “आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी ने शानदार वापसी की और भारत से मिली दर्शकों की संख्या जबरदस्त रही, खासकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में।”

“अविश्वसनीय व्यूअरशिप संख्या इस बात को दर्शाती है कि क्रिकेट भारत में कितनी व्यापक लोकप्रियता रखता है और कैसे आईसीसी इवेंट्स को विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत करने से फैन एंगेजमेंट में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है।”

“चैंपियंस ट्रॉफी की मार्केटिंग रणनीति की सफलता स्पष्ट रूप से नजर आती है, जिसने मौजूदा और नए फैनबेस में उत्साह पैदा किया, जिसे पूरे टूर्नामेंट में बेहद रोमांचक क्रिकेट का साथ मिला।”

ये भी पढ़ें : IPL2025 : मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर जेक फ्रेज़र मैक गर्क हुए चारो खाने चित |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |