चैंपियंस ट्रॉफी ने सेट किये व्यूअर शिप के नए रिकॉर्ड : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले ने क्रिकेट इतिहास के व्यूअरशिप के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए | ICC के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जनकारी पब्लिश की गयी और बताया गया की इस फाइनल मुक़ाबले को टेलेविज़न पर पीक (122 मिलियन) 12 .2 करोड़ की व्यूअरशिप मिली, इतने लोगो ने तो सिर्फ टी वि पर देखा लेकिन जिओ हॉटस्टार पर इसे पीक (61 मिलियन) 6 .1 करोड़ की व्यूअरशिप और मिली |
क्रिकेट के लिए भारतीय लोगो में कितना प्यार है ये इस व्यूअर शिप रिकॉर्ड से पता चल जाता है | जिओ हॉटस्टार पर 6 .1 करोड़ की व्यूअर शिप डिजिटल रिकॉर्ड सेट करती है |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 , 2023 के ODI वर्ल्ड कप के मुक़ाबले व्यूअर शिप के मामले में 23 % की वृद्धि दिखी है | पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल पे हुए इस ICC इवेंट ने भारत में किसी मल्टी नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए व्यूअर शिप के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है |
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुआ फाइनल मैच ODI के टेलीविज़न क्रिकेट इतहास का दूसा सबसे ज़्यादा देखा जानेवाला मैच है | 230 मिलियन (23 करोड़) जिसमे 53 बिलियन (5300 करोड़) मिनट्स का वॉच टाइम मिला है |
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए लीग स्टेज के मैच में 26 बिलियन मिनट (2600 करोड़ ) की व्यूअरशिप मिली जो की भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के मुक़ाबले 6 .5 बिलियन से ज़्यादा है, जबकि उस मैच में 19 .5 व्यूअर शिप मिला था |
ICC के चेयरपर्सन जय शाह इस बारे में बात कटे हुए कहते है, “आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी ने शानदार वापसी की और भारत से मिली दर्शकों की संख्या जबरदस्त रही, खासकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में।”
“अविश्वसनीय व्यूअरशिप संख्या इस बात को दर्शाती है कि क्रिकेट भारत में कितनी व्यापक लोकप्रियता रखता है और कैसे आईसीसी इवेंट्स को विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत करने से फैन एंगेजमेंट में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है।”
“चैंपियंस ट्रॉफी की मार्केटिंग रणनीति की सफलता स्पष्ट रूप से नजर आती है, जिसने मौजूदा और नए फैनबेस में उत्साह पैदा किया, जिसे पूरे टूर्नामेंट में बेहद रोमांचक क्रिकेट का साथ मिला।”
The @ICC #ChampionsTrophy viewership numbers from India released today by our great partners @StarSportsIndia and @JioHotstar are amazing, in particular for t
he Final between India and New Zealand which became one of the highest rated ODIs in history with 230M viewers tuning in.… pic.twitter.com/kZlKIVnK1g
— Jay Shah (@JayShah) March 21, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर जेक फ्रेज़र मैक गर्क हुए चारो खाने चित |