58 करोड़ के इनाम की घोषणा : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के कॅश प्राइज की घोषणा की है | भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की | ये आर्थिक रिवॉर्ड सारे खिलाडियों, सपोर्ट स्टाफ, कोचिंग स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी के सारे मेंबर्स के लिए है |
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पुरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखा और 12 साल बाद भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताया |
बिना एक भी मैच हारे जीता चैंपियंस ट्रॉफी : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सफर काफी अनोखा रहा, टीम ने अपनी शुरुवात बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर किया जिसमे शुभमन गिल ने शतक जड़ा था | फिर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली जिसमे विराट ने अपना 51 वा ODI शतक स्कोर किया | न्यूज़ीलैण्ड के सामने भारतीय टीम ने 44 रन से जीत दर्ज की, जिसमे वरुण चक्रवर्ती 42 रन पर 5 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बन गए |
लीग सेज में अपने सारे मैच जीत कर भातीय टीम का सफर आगे बढ़ते हुए सेमि फाइनल पंहुचा जहाँ ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट्स लिए और विराट कोहली ने 84 रन स्कोर किया | भारत ने ये मैच 4 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते जीत लिया |
न्यूज़ीलैण्ड के सामने फाइनल मुक़ाबले में कठिन हालातों में 252 का लक्ष्य चेस करना था और ऐसेमे भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज़ों में से किसी एक को लम्बी पारी खेलनी ज़रूरी थी | कप्तान रोहित शर्मा ने ये ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली और 83 गेंदों में 76 रन स्कोर कर दिए और 49 वे ओवर की आखरी गेंद पर भारत ने 254 स्कोर कर लक्ष्य हासिल कर लिया | ये भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी तीन बार जीतने वाली भारत एक मात्र टीम बन गयी | इससे पहले भारत ने 2024 में टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता था |
रोजर बिन्नी, अध्यक्ष, BCCI ने कहा: “लगातार दो ICC खिताब जीतना बहुत खास है और यह इनाम टीम इंडिया की समर्पण और वैश्विक मंच पर एक्सीलेंस को मान्यता देता है। यह नकद इनाम उन सभी के कठिन परिश्रम की पहचान है, जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं। यह 2025 में हमारी दूसरी ICC ट्रॉफी थी, इससे पहले हमने ICC अंडर-19 महिला विश्व कप जीता था, जो हमारे देश में मजबूत क्रिकेट संरचना को दर्शाता है।”
श्री राजीव शुक्ला, उपाध्यक्ष, BCCI ने कहा: “यह नकद इनाम पूरे टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए एक सम्मान है। खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार संयम दिखाया, और उनकी सफलता देशभर के उभरते क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है। टीम ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय क्रिकेट मजबूत कौशल, मानसिक मजबूती और जीत की मानसिकता पर टिका है।”
🚨 THE BCCI ANNOUNCES 58CR CASH PRIZE FOR TEAM INDIA. 🚨 pic.twitter.com/AbPzZGuVut
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : चेन्नई के सामने सूर्यकुमार करेंगे मुंबई की कप्तानी, हार्दिक पर लगा एक मैच का बैन |