अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा : बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अर्शदीप सिंह के जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाकर कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत ही टफ फैसला लिया | बांग्लादेश के खिलाफ मैच में, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के जोड़ी पर मुहर लगा चुके थे क्युकी अर्शदीप बाएं हाथ का एक वेरिएशन लेके आते है भारतीय गेंदबाज़ी यूनिट में |
हालांकि रोहित ने हर्षित राणा के साथ जाने का फैसला लिया और वो इसकी वजह भी बता चुके थे की हर्षित राणा की हिट द डेक वाली बोलिंग काफी बल्लेबाज़ों के लिए असहज हो जाता है | दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए भी, उनकी हिट द डेक वाली बोलिंग काफी उछाल भी हासिल करती है, जिससे बल्लेबाज़ के मन में संशा पैदा होती है |
रोहित का फैसला सही : रोहित शर्मा का अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को खिलाने का फैसला सही साबित हुआ जब हर्षित ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो को कवर्स में खड़े विराट कोहली से कैच आउट कराये वो भी फुलर लेंथ की स्किड होती हुई गेंद से |
हर्षित राणा कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर बिल्कुल खरे उतरे, उन्होंने मैच में 7.4 ओवर किये इस में 31 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये और मोहम्मद शमी का बखूबी साथ निभाया और भारत ने 6 विकेट्स से मैच जीत लिया |
दर्शक का सवाल : भारत का अगला मैच 23 फेब्रुअरी को पाकिस्तान के खिलाफ होना है | और इसी मैच को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से एक क्रिकेट फैन ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स को ये सवाल पूछा की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत का प्लेइंग 11 कैसा होगा और अगर अर्शदीप को टीम में लिया जाए तो कौनसे खिलाडी को आप बेंच पर बिठाएंगे |
एक्सपर्ट पियूष चावला का जवाब : इस सवाल पर जवाब दिया भारत के पूर्व क्रिकेटर पियूष चावला ने, उन्होंने जवाब देते हुए कहा की ” मैंने पहले मुक़ाबले में ये ज़रूर कहा था की अर्शदीप को प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए क्युकी वो एक लेफ्ट आर्म सिमर होने के नाते वो एंगल से गेंदबाज़ी कर सकते है और स्विंग करा सकते है, जिससे गेंदबाज़ी में काफी वेरिएशन आ जाती है |
पियूष आगे अपनी बात करते हुए कहते है, “अर्शदीप एक ऐसा गेंदबाज़ है जो स्लॉग ओवर्स में भी अच्छा गेंदबाज़ी करते है और नए गेंद से भी विकेट्स चटकाने में माहिर है | लेकिन अब हर्षित ने जिस तरीके का स्पेल डाला बांग्लादेश के खिलाफ तो मुझे नहीं लगता की यहाँ पे अब कोई बदलाव देखने मिलेगा और बिल्कुल वही प्लेइंग 11 पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलेगी” |
कप्तान हमेशा विनिंग कॉम्बिनेशन को बरक़रार रखना पसंद करते है बड़े मैचेस में जाने से पहले |
अर्शदीप सिंह ODI में भी उतने ही कारगर है जितने की वो टी 20 में है, अब तक ODI के 8 पारियों में उन्होंने 23 के एवरेज से 14 विकेट लिए है जो की काफी अच्छा है | दूसरी तरफ इसी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए हर्षित ने अब तक 4 ODI पारियो में 9 विकेट लिए है |
पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला रविवार 23 फेब्रुअरी को दोपहर 2:30 बजे (IST) से खेला जाएगा | पाकिस्तान टीम दुबई पहुंच कर अभ्यास कर चुके है |
अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा !
Arshdeep’s left-arm magic or Harshit’s fierceness❓
Who should #TeamIndia go with in the #GreatestRivalry against Pakistan? Piyush Chawla answers @piyush_g04 on #AskStar!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star… pic.twitter.com/pDPn4ER6mp
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 News : ब्रॉडकास्टिंग लोगो को लेकर पीसीबी ने क्या शिकायत की ICC को |