ICC Champions Trophy News : रिक्की पोंटिंग ने अर्शदीप सिंह को बताया चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का रिप्लेसमेंट और वरुण भी छोड़ेंगे गहरी छाप |

रिक्की पोंटिंग की राय : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान और ICC के हॉल ऑफ़ फेमर रिक्की पोंटिंग जिन्होंने अपने कप्तानी में ICC के 4 ट्रॉफीज जीते है (2003 और 2007 वर्ल्ड कप, 2006 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी ) ICC रिव्यु में होस्ट संजना गणेसन से कहते है, की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंजर्ड जसप्रीत बुमराह के जगह अर्शदीप सिंह को पहला मौका मिलना चाहिए मोहम्मद शमी के साथ बॉलिंग की शुरुवात करने के लिए |

भारतीय टीम को मोमेंटम बनाये रखना होगा : इतने बड़े टूर्नामेंट की शुरुवात होने से पहले भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह जो की बैक इंज्युरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं है, उनकी खाली जगह भरने की चुनौती भारतीय टीम के सामने है | हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीत चुके है और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला मुक़ाबला 20 फेब्रुअरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है | लगातार जीत से आने के बाद मोमेंटम कंटिन्यू रखना आसान होता है |

अनुभवहीन हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन अर्शदीप सिंह काफी लम्बे समय से टी 20 में अच्छा परफॉर्म करते आये है और इसलिए उन्हें पहला मौका मिलना चाहिए |

अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने 8 ODI इनिंग में 14 विकेट्स लिए है और टी 20 के 63 मैचों में 99 विकेट्स है | अर्शदीप सिंह टी 20 में भारत के लीडिंग विकेट टेकर है |

अर्शदीप, शमी और हर्षित |
अर्शदीप, शमी और हर्षित |

रिक्की पोंटिंग जसप्रीत बुमराह के जगह बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह को टीम के प्लेइंग 11 रखना पसंद करेंगे |

अर्शदीप और बुमराह के स्किल्स एक जैसे : अर्शदीप के बारे में बात करते हुए पोंटिंग कहते है, हम सब जानते है की अर्शदीप बहुत ही काबिल गेंदबाज़ है और उनके स्किल्स भी जसप्रीत बुमराह जैसे ही है चाहे वो नए गेंद से गेंदबाज़ी करना हो या फिर आखिर के डेथ ओवर में गेंदबाज़ी सम्भालनि हो |

इसमें हर्षित राणा को कुछ न खोने जैसा ही है, हम जानते है की हर्षित राणा नए गेंद से काफी कुछ कर सकते है लेकिन आखिर के ओवर्स में उनके स्किल्स अर्शदीप जैसे नहीं है |

एक और बात जो अर्शदीप के फेवर में जाती है, वो है नूके बाएं हाथ की गेंदबाज़ी जो की भारत के बॉलिंग डिपार्टमेंट में थोड़ा वेरिएशन लाने का काम भी करेंगे | अगर सामने वाली टीम में ज़्यादा राइट हैंडर बैटर है तो ऐसेमे अर्शदीप सिंह काफी महत्वपूर्ण हो सकते है |

वरुण चक्रवर्ती भी होंगे असरदार : वरुण चक्रवर्थी के बारे में बात करते हुए पोंटिंग कहते है, की उन्हें अब भी टी 20 गेंदबाज़ के रूप में लोग देखते है लेकिन जो गेंदबाज़ी में जो स्किल और वेरिएशन वरुण के पास है उससे वो चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा इम्पैक्ट छोड़ सकते है अगर मौका दिया जाए तो |

जसप्रीत बुमराह के ना होते हुए भी भारतीय टीम के गेंदबाज़ी काफी मज़बूत है और इस्सके प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन ODI मैचों से पता चलता है की भारतीय टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार है |

भारतीय बल्लेबाज़ी के बारे में बात करते हुए पोंटिंग कहते है की भारतीय बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन स्कोर किये | शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे, श्रेयस अय्यर ने एंकर रोल निभाया और सबसे बड़ी बात की भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी रन्स बनाये |

अर्शदीप सिंह भरेंगे बुमराह की खाली जगह |
अर्शदीप और वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे असरदार |

ये भी पढ़ें : WPL 2025 Match 5 MI VS GG : हेली मैथिउस और नेट स्कैवर ब्रंट के ऑल राउंड परफॉरमेंस ने दिलाया मुंबई इंडियंस को सीजन का पहला जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |