भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने रोहित शर्मा के कप्तानी की कड़े शब्दों में आलोचना की |

कुंबले के कड़े शब्द : पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना करते हुए कहते है की “मुझे समझ नहीं आता कि कप्तान के पास ट्रैविस हेड के लिए कोई योजना क्यों नहीं है। वह हमेशा भारत के लिए समस्या रहा है। यह बेहद शर्मनाक कप्तानी है”।

गाबा में दूसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन स्कोर कर दिए | ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के पीछे सबसे बड़ी वजह रही ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की चौथे विकेट के लिए 241 रनो की साझेदारी | जब ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 75 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे, तो उस समय मैच में पकड़ बनाने का अच्छा मौका था | लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज़ इस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे |

पहले ट्रेविस हेड और अब स्मिथ भी बने सर दर्द : भारतीय टीम के गेंदबाज़ पहले तो वैसे ही ट्रेविस हेड के खिलाफ हर बार विफल ही नज़र आते है | पिछले ODI वर्ल्ड कप से अब तक ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाज़ो की खूब जमकर धुनाई की है | हेड ने मात्र 115 गेंद पर ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली | इनके साथ अब भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गयी क्युकी अब तो स्टीव स्मिथ नई भी फॉर्म में लौटने के संकेत और 12 टेस्ट पारियों के बाद उन्होंने एक शतक स्कोर किया, हाला की वो 101 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इस शतक का उन्हें लम्बे समाय से इंतज़ार था | भारतीय गेंदबाज़ पहले ही ट्रेविस हेड के बल्लेबाज़ी से परेशान थे और अब स्टीव स्मिथ भी अपने पुराने रंग में लौट रहे है |

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की 241 रन की पार्टनरशिप
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की 241 रन की पार्टनरशिप

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पिछले 4 टेस्ट में 3 सेंचुरी स्कोर की है, और भारत के कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज़ इनके सामने अब भी लाचार नज़र आते है ,बिना कोई रणनीति के | इसी बात की आलोचना करते हुए अनिल कुंबले ने कहा की क्यों आप ट्रेविस हेड के खिलाफ कोई योजना नहीं बना पा रहे | वो हमेशा भारत के लिए समस्या बनकर आते है | ट्रेविस हेड के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बना पाना बेहद शर्मनाक है |

जसप्रीत बुमराह पड़ गए अकेले : जसप्रीत बुमराह फिर भारत के लिए विकेट पर विकेट लेते दिखे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें बिल्कुल भी कोई मदद नहीं मिल पायी | मोहम्मद सिराज ने बड़ी मुश्किल से पैट कम्मिंस का विकेट लिया और नितीश कुमार रेड्डी ने मार्नास लबुशेन को सेकंड स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली द्वारा कैच आउट करवाया |

मोहम्मद शमी कब जाएंगे ऑस्ट्रेलिया : ये सवाल हर भारतीय क्रिकेट फैन के जुबां पर है,एडिलेड में दूसरे मैच में भारत के हारने की एक वजह ये भी रही की जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज़ी में दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला ख़ास कर पारी के शुरुवात में | इस समय भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी ज़्यादा खाल रही है | उन्होंने रणजी एक एक मटक और फिर सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है, लेकिन अब भी उन्हें NCA का फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है |

ये भी पढ़ें : सेंचूरियन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी 20 जीतकर, साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम की |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |