सेंचूरियन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी 20 जीतकर, साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम की |

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका : पहले मैच में मिले हार के बाद, सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में होने वाला दूसरा मैच जीतना बेहद ज़रूरी था | तीन मैचों की टी 20 सीरीज में दूसरे मैच में तीन गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है |

सेंचूरियन में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी : टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान पिच के नेचर से पूरी तरीके से वाकिफ थे और इसीलिए उन्होंने बल्लेबाज़ी करनी सही समझी और उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्युकी, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 206 रन स्कोर कर दिए | इसमें सईम अयूब मात्र 2 रन से अपने शतक से चूक गए, जो की टी 20 में उनके करियर का पहला शतक हो सकता था | हाला की पूरी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 11 चौके लगाए और अंत तक नाबाद ही रहे |

मिडिल ऑर्डर ने दिया योगदान : बाबर आज़म (31) और इरफ़ान न्याज़ी (30) ने भी अच्छे योगदान दिए | साउथ अफ्रीका की तरफ से दय्यन गैलियम और उटनिल बार्टमन ने 2-२ सफलताएं हासिल की | दय्यन काफी सफल रहे उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन ही खर्च किये, जबकि उटनिल काफी मेहेंगे साबित हुए उनके चार ओवर में 51 रन स्कोर किये गए | इनके अलावा जॉर्ज लिंडे भी एक विकेट लेने में सफल रहे |

सईम अयूब 98*
सईम अयूब 98*

रिज़ा हेंड्रिक्स का मैच विन्निग शतक : 207 रन चेस करते हुए जब साउथ अफ्रीका को दो शुरुवाती झटके लगे तब उनका स्कोर 4 ओवर में 28 रन था | लेकिन फिर रिज़ा हेंड्रिक्स ने अपना गैर बदला और बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए | उन्होंने कुल 10 छक्के और 7 चौको की मदद से 63 गेंदों में 117 रन स्कोर कर अब्बास अफरीदी के गेंद पर कैच आउट हुए |

रिज़ा हेंड्रिक ने रैसी वैन डेर डुसेन केसाथ मिलकर 13.4 ओवर में 157 रनो की मैच विनिंग साझेदारी की | रैसी वैन डेर डुसेन ने 38 गेंदों में 5 छक्के लगाकर 66 रन स्कोर किये और अंत तक नाबाद रहे |

बेरंग रहे शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ : पाकिस्तान की गेंदबाजी, जो अक्सर उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है, ने एक शानदार शुरुआत की। जहनदाद खान ने पावरप्ले के अंदर दो अहम झटके दिए। हालांकि, इसके बाद लय बदल गई क्योंकि मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ रन रोकने में नाकाम रहे और बीच के ओवरों में काफी रन लुटा दिए।

स्पिन विभाग में, अबरार अहमद सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। उनकी प्रभावशीलता को देखते हुए, कप्तान मोहम्मद रिजवान सैम अयूब को एक-दो ओवर देकर प्रयोग कर सकते थे, खासकर जब दूसरा स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। हो सकता है कि इस तरह के रणनीतिक बदलाव से खेल की दिशा बदल जाती।

रिज़ा हेंड्रिक्स के बेहतरीन पारी के चलते वो प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए |

ये भी पढ़ें : गाबा टेस्ट में बारिश का खलल:ऑस्ट्रेलिया ने की सधी हुई शुरुवात

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी