करून नायर ने खड़ा किया रनो का अम्बार : : भारत के लिए अपना आखरी ODI मैच 2016 में खेलने वाले अब 33 वर्षीय करून नायर ने एक बार फिर घरेलु क्रिकेट में अपने दमदार परफॉरमेंस से भारतीय टीम के चौखट पे दस्तक दी है | दरअसल, करून नायर ने इस बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैचों में 6 पारियों में पांच सेंचुरी लगा दी है, और ऐलान कर दिया है अपने अच्छे फॉर्म में होने का | उन्होंने इन् 6 मैचों में कुल 664 रन स्कोर किये है, क्या भारतीय टीम के सिलेक्टर्स उनके इस परफॉरमेंस को देखते हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह देंगे |
जल्द होगी चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा : ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफ़ग़ानिस्तान जैसे टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के स्क्वाड अभी डिक्लेयर नहीं हुए है | ऐसेमे खिलाडियों के चयन को लेकर सिलेक्टर्स में माथा पच्ची का दौर चल रहा है |
बस 2 दिन चला करून का ODI करियर : 2016 में भारतीय टेस्ट और ODI टीम में डेब्यू करने वाले उस समय 24 वर्षीय करून नायर ने अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में ये बता दिया था की वो बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाडी है | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मोहाली में हो रहे तीसरे मैच में करून नायर ने तीहरा शतक लगाकर सबको चौका दिया था | पहले ही सीरीज में तीहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब तक करून नायर के नाम है | लेकिन फिर अगले ही सीरीज से इन्हे टीम से बाहर कर दिया गया |
ये भी पढ़ें : रवि बिश्नोई ने लिए 4 विकेट्स, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी |
करून नायर ने जब आखरी टेस्ट खेला तो उनका टेस्ट के 7 पारियों में 374 रन थे और 62.33 का एवरेज था | इनके टीम से बाहर होने की एक वजह ये बताई गयी की इनका परफॉरमेंस कंसिस्टेंट नहीं था | 7 पारियों में उन्होंने एक तीहरा शतक लगाया और बाकी के 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 71 रन बनाये थे |
टेस्ट में करून ने खेले 7 पारी : टेस्ट में तो करून नायर को फिर भी नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक 6 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन ODI में तो कहानी और भी बुरी रही और ये एक मेहमान जैसे टीम में आये दो मैच खेले और फिर टीम से बाहर हो गए | ODI में करून नायर ने अपना डेब्यू मैच 11 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला जिसमे उन्होंने 7 रन बनाये और फिर दो दिन बाद 13 जून 2016 को दूसरा और आखरी ODI खेला जिसमे उन्होंने 39 रन बनाये, इसके बाद उन्हें फिर कभी ODI में मौका नहीं दिया गया |
करून नायर : 7 टेस्ट पारी | 374 रन | 66 एवरेज
ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और हरलीन देओल की जोड़ी ने भारत को जीताया लगातार 5 ODI |