Vijay Hazare Trophy : रवि बिश्नोई ने लिए 4 विकेट्स, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी |

गुजरात बनाम हरयाणा : वड़ोदरा के कोतम्बी स्टेडियम में गुजरात बनाम हरयाणा के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला खेला गया | हरयाणा न टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया और ये फैसला सही साबित हुआ जब पहले 10 ओवर के अंदर गुजरात ने 56 रन पे 3 विकेट खो दिए |

बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब हुई गुजरात : गुजरात की टीम रेगुलर अंतराल पे विकेट्स खोती रही जिसके चलते बड़ा स्कोर खड़ा करने में वो ना कामयाब रहे और पूरी टीम 196 के स्कोर पर सिमट गयी | गुजरात के लिए आठवे नंबर पे बल्लेबाज़ी करते हुए, हेमंग पटेल ने 54 रन स्कोर किए और वही सर्वाधिक स्कोरर रहे | बाकी कई बल्लेबाज़, उर्विल पटेल (23), आर्य देसाई (23), चिंतन गाजा (32) और सौरव चौहान (23) को अच्छी शुरुवात मिली पर वो बड़ा स्कोर नहीं कर पाए |

हरयाणा के तरफ से अनुज ठकराल और निशांत संधू ने 3-3 विकेट्स हासिल किये | अंशुल कम्बोज को 2 और पार्थ वत्स को 1 सफलता हासिल हुई |

छोटा टारगेट लेकिन चुनौती भरा :197 का टारगेट वैसे बड़ा तो नहीं था लेकिन गुजरात के गेंदबाज़ी लाइन अप के सामने चुनौती भरा ज़रूर था | 28 वे ओवर में 138 पे सिर्फ 2 विकेट खोकर, वो बड़ी आसानी से टारगेट के तरफ बढ़ रहे थे की इतने में रवि बिश्नोई और अर्जन नागास्वल्ला हरयाणा के बल्लेबाज़ों पर हावी हो गए और देखते ही देखते उन्होंने अपने 6 विकेट गवा दिए |

रवि बिश्नोई खेल सकते है चैंपियंस ट्रॉफी |
रवि बिश्नोई खेल सकते है चैंपियंस ट्रॉफी |

हरयाणा ने 173 पे 3 से 192 तक 8 विकेट खो दिए | मैच फसता हुआ नज़र आ रहा था क्युकी गुजरात को अब सिर्फ 2 विकेट की ज़रूरत थी तो हरयाणा को सिर्फ 5 रनो की ज़रूरत थी | 195 के स्कोर पे एक छक्का लगाकर अंशुल कम्बोज ने मैच में हरियाणा को जीत दिला दी और इस जीत के साथ हरयाणा ने अब विजय हज़ारे ट्रॉफी के सेमि फाइनल में प्रवेश ले लिया है |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवि बिश्नोई की दावेदारी : रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की, और लगभग गुजरात को मैच में अकेले संभाले रखा | रवि बिश्नोई इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 स्क्वाड का हिस्सा है और वो ODI में भी अपनी जगह टीम में बनाना चाहेंगे | आनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह पाने की उनकी भी प्रबल दावेदारी है, खासकर जो की कुलदीप यादव ग्रोइन इंज्युरी के चलते टीम से बाहर है |

10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए, अनुज ठकराल पैर ऑफ़ द मैच चुने गए |

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने बना दिया अपना ODI का सबसे बड़ा टोटल |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |