भारतीय महिला टीम की लगातार 5 ODI जीत : भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम पर सौराष्ट्र ग्राउंड में खेले गए सीरीज के दूसरे ODI मैच में 116 रनो के अंतर से जीत हासिल कर ली है | इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया है | ODI में ये भारत की लगातार 5 वि जीत है | दिसंबर में तीन मैचों की घरेलु सीरीज में वेस्ट इंडीज को वाइट वॉश करने के बाद, आयरलैंड के खिलाफ नए वर्ष में भारतीय महिला टीम ने जीत से शुरुवात की |
पांचो जीत के नायिकाएं रही हरलीन देओल और प्रतिका रावल : 24 वर्षीय प्रतिका रावल ने दिसंबर में वेस्ट इंडीज सीरीज से अपना ODI डेब्यू किया और तब से पांचो मैचों में उन्होंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक मैच में तो उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए भी दो विकेट्स लिए | दूसरी तरफ हरलीन देओल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में ODI डेब्यू किया था, लेकिन वो टीम से लगातार अंदर बाहर होती रही और अब तक उन्होंने सिर्फ 18 ODI मैच ही खेले है, लेकिन पिछले पांच मैचों में अपने परफॉरमेंस से उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है |
प्रतिका रावल के शुरुवाती 5 ODI मैच : वेस्ट इंडीज सीरीज में डेब्यू करके, प्रतिका रावल ने 5 मैचों में ओपनिंग करते हुए अपनी एक पहचान बना ली है, और उन्होंने काफी कन्सिस्टेंटली रन बनाये है, हालांकि वो अभी बाहर के मैदानों पे नहीं खेली है | लेकिन जो उनका अब तक का रिकॉर्ड है, वो काफी प्रभावित करता है | प्रतिका ने अब तक 5 मैचों में कुल 290 रन बनाये है जिसमे उनका एवरेज 58 का रहा है | और इन् पांच मैचों में उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी लगायी है |
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने बना दिया अपना ODI का सबसे बड़ा टोटल |

हरलीन देओल के पिछले 5 मैच : हरलीन जैसे की टीम से अंदर बाहर होती रही है, घुटने में इंज्युरी के चलते वो काफी लम्बे समय तक टीम से बाहर थी | लेकिन अब वो लौट चुकी है और अच्छे फॉर्म में भी है | पिछले 5 ODI मुक़ाबलों में हरलीन ने 269 रन स्कोर किये है, जिसमे उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी भी लगायी है | इन् मैचों में उनका एवरेज 53.8 का रहा है |
पिछले 5 मैचों में एक बार उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया है, जिसमे उन्होने सेंचुरी स्कोर की थी |
पिछले 5 मैचों में प्रतिका रावल ने 2 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया है |
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के कंसिस्टेंट परफॉरमेंस के चलते भारत ने पिछले 5 मैचों में जीत हासिल की है | जहाँ भारतीय टीम में, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा जैसे मैच विनर है उसमे अब ये दो खिलाडी प्रतिका रावल और हरलीन देओल भी अपनी जगह बना रही है |
भारत को मिल गए दो नए मैच विनर
प्रतिका रावल और हरलीन देओल
ये भी पढ़ें : रवि बिश्नोई ने लिए 4 विकेट्स, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी |