रहमत शाह और इस्मत आलम के सातवे विकट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते अफ़ग़ानिस्तान को 205 की लीड हासिल हुई |

अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर एक बड़ा रोमांचकारी मोड़ आया जब, अफ़ग़ानिस्तान अपने दूसरे पारी में 136 रन पे 6 विकेट्स खो चुके थे और ज़िम्बाब्वे पे मात्र 51 रन की लीड थी | इस समय ऐसा लग रहा था की अफ़ग़ानिस्तान 100 रन का आकड़ा भी नहीं छू पाएंगे | 3 विकेट्स लेकर एक तरफ ब्लेसिंग मुज़ारबानी की घातक गेंदबाज़ी हो रही थी, तो दूसरे छोर से रिचर्ड नगरवा भी 2 विकेट्स ले चुके थे |

7 वे विकेट की रिकॉर्ड पार्टनरशिप : पिछले मैच के डबल सेंचूरियन रहमत शाह 50 स्कोर करके क्रिस पर जमे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिरते जा रहे थे | ऐसेमे जब शहीदुल्लाह 22 रन करके आउट हुए तो अफ़ग़ानिस्तान ने 136 रन पे अपना छटवा विकेट खोया | रेहमत शाह का साथ देने आये 22 साल के डेब्यूटांट ऑल राउंडर इस्मत आलम | इन्होने रहमत शाह का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया | रहमत शाह ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी की और दूसरी तरफ डेब्यू कर रहे इस्मत आलम ने भी हाफ सेंचुरी स्कोर कर दी |

ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट का नहीं है कोई प्लान …रोहित शर्मा ने कहा ख़राब फॉर्म के चलते में खुद बाहर हुआ |

इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |
इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |

रहमत शाह और इस्मत आलम ने 132 रन जोड़े : रहमत शाह ने 139 रन स्कोर किये और वो ब्लेसिंग मुज़ारबानी का ही शिकार हुए | इस्मत आलम ने अपनी पारी जारी रखी और तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे पर 205 रनो की लीड हासिल कर ली थी और उनके दूसरे पारी का स्कोर था 291 पे 7 | रहमत शाह और इस्मत आलम के बीच 132 रन का पार्टनरशिप 7 वे विकेट के लिए अफ़ग़ानिस्तान का रिकॉर्ड पार्टनरशिप है | इस्मत आलम (64*) और रशीद खान (12*) बनाकर खेल रहे है |

इससे पहले, अफ़ग़ानिस्तान अपनी पहली पारी में मात्र 157 रन पर ऑल आउट हो गए थे और ज़िम्बाब्वे ने इसके सामने 243 स्कोर कर 86 रन की लीड ले ली थी | उस समय मैच पर ज़िम्बाब्वे का कंट्रोल लग रहा था, लेकिन अब इस सातवे विकेट के पार्टनरशिप ने खेल में रोमांचक मोड़ लाते हुए, मैच को अफ़ग़ानिस्तान के तरफ पलट दिया है |

अब चौथे दिन के खेल में ये देखना दिलचस्प होगा की अफ़ग़ानिस्तान मैच पर अपना पकड़ बनाये रखते है या फिर कोई मोड़ आता है |

ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट इतिहास में नया अध्याय लिखा |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |