रायन रिकेलटन ने की ग्रैम स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी, दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत |

रायन रिकेलटन के 259 रन की पारी किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ द्वारा 7 वा सबसे बेस्ट टेस्ट स्कोर है और ये ग्रैम स्मिथ के दूसरे बेस्ट टेस्ट इनिंग स्कोर के बराबर है |

रायन रिकेलटन ने बनाये दो बड़े पार्टनरशिप : साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो बड़े साझेदारियों के चलते साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बना दिए | इसके जवाब में पाकिस्तान ने 64 रन पर तीन विकेट्स खो दिए और उनके इन् फॉर्म ओपनर सईम अयूब अभी चोट से जूझ रहे है | ऐसेमे पूरा दबाव पाकिस्तानी खिलाडियों पर है, क्युकी वो अभी भी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 551 रन पीछे है | पाकिस्तान के तरफ से बाबर आज़म (31*) और मोहम्मद रिज़वान (9*) खेल रहे है |

कप्तान बवुमा और रायन की पार्टनरशिप : पहले साउथ अफ्रीकी टीम 72 रन पर तीन विकेट खो चुके थे | ऐसेमे रायन रिकेलटन का साथ देने क्रिस पर आते है साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा और दोनों बल्लेबाज़ रन बटोरने की शुरुवात करते है | अपने करियर का दसवा टेस्ट मैच खेल रहे रायन रिकेलटन दूसरा शतक स्कोर करते है और दूसरी तरफ बवुमा भी अपना टेस्ट शतक पूरा करते है | लेकिन 106 रन स्कोर करके बवुमा सलमान अली अघा का शिकार हो जाते है और दोनों बल्लेबाज़ों के बीच हुए 235 रन की पार्टनरशिप टूट जाती है | चौथे विकेट के लिए हुए इस पार्टनरशिप के वजह से साउथ अफ्रीका 300 का आकड़ा पार कर जाती है और उनका स्कोर होता है 307 पे 4 |

पाकिस्तान ने 64 रन पे 3 विकेट्स खो दिए |
पाकिस्तान ने 64 रन पे 3 विकेट्स खो दिए |

छटवे विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप : काइल वेरेईने रायन रिकेलटन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी पारी को मज़बूत करते हुए और 148 रन जोड़ते है | इस पार्टनरशिप के दौरान रायन रिकेलटन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते है | काइल वेरेईने अपने टेस्ट करियर का चौथा सेंचुरी स्कोर करते है और सलमान अली अघा की गेंद पर आक्रामक शॉर्ट खेलते हुए 100 रन के ही स्कोर पर आउट हो जाते है |

रायन देखते ही देखते 259 रन स्कोर कर देते है और मीर हमजा की गेंद पर कैच आउट होते है, लेकिन इस समय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 557 पे 7 हो जाता है | मार्को जनसेन (62) और केशव महाराज (40) के योगदान से साउथ अफ्रीका 615 पर ऑल आउट होती है |

पाकिस्तान के गेंदबाज़ो को 141 ओवर मेहनत करनी पड़ी 10 विकेट लेने के लिए | पिछले मैच के हीरो मोहम्मद अब्बास इस मैच में भी पहली पारी में 94 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये और पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे | सलमान अली अघा ने 148 रन देकर 3 विकेट्स अपने नाम किये और मीर हमजा और खुर्रम शहज़ाद को दो दो विकेट मिले |

साउथ अफ्रीका के 615 रनो के जवाब में पाकिस्तान ने 64 रन पे 3 विकेट्स खो दिए | कागिसो रबाडा ने दो सफलताएं हासिल की और मार्को जनसेन ने एक |

ये भी पढ़ें : रहमत शाह और इस्मत आलम के सातवे विकट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते अफ़ग़ानिस्तान को 205 की लीड हासिल हुई |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी