बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट इतिहास में नया अध्याय लिखा |

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली। ऑस्ट्रेलिया में चल रही 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ने दशकों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके, जिससे उन्होंने 1977/78 की सीरीज में बिशन सिंह बेदी द्वारा लिए गए 31 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह ऐतिहासिक क्षण तब आया जब बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को एक बेहतरीन लेंथ डिलीवरी पर आउट किया, जो लेट मूव हुई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में कैच दे बैठी।

सीरीज का संदर्भ

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी 10 साल बाद जीतने के लिए या तो जीत चाहिए या मैच ड्रॉ करना होगा। वहीं, भारत को सीरीज बराबर करने और पिछले संस्करण के विजेता के रूप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए जीत दर्ज करनी होगी।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने जड़ दिया टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक |

बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके
बुमराह ने इस सीरीज में कुल 32 विकेट झटके

हाल के वर्षों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार सफलता हासिल की है। 2018/19 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद 2020/21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की गई थी, जब कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत लौट गए थे।

बुमराह का बढ़ता कद

जसप्रीत बुमराह का यह रिकॉर्ड उनके निरंतर प्रदर्शन और हर परिस्थिति में प्रभावी गेंदबाजी करने की क्षमता को दर्शाता है। तेज गति, मूवमेंट और सटीकता के लिए मशहूर बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य स्तंभ बन गए हैं। इस सीरीज में उनकी सफलता यह साबित करती है कि भारत अब स्पिन पर निर्भर रहने वाली टीम से एक घातक तेज गेंदबाजी यूनिट में तब्दील हो चुका है।

आखिरी टेस्ट मैच जारी है और सभी की निगाहें बुमराह और भारतीय टीम पर टिकी हैं। क्या भारत सीरीज बराबर कर ट्रॉफी अपने पास रख पाएगा, या ऑस्ट्रेलिया ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा? जो भी हो, बुमराह का शानदार प्रदर्शन इस सीरीज का एक यादगार पल बनकर रहेगा।

ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट का नहीं है कोई प्लान …रोहित शर्मा ने कहा ख़राब फॉर्म के चलते में खुद बाहर हुआ |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी