रिटायरमेंट का नहीं है कोई प्लान …रोहित शर्मा ने कहा ख़राब फॉर्म के चलते में खुद बाहर हुआ |

रोहित का ख़राब फॉर्म : मेलबर्न मैच में 184 रन से हार का सामना करने के बाद, भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2 -1 से पिछड़ गया था | इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी काफी सवाल उठाये, पहली बात की न्यूज़ीलैण्ड सीरीज से ही वो खुद आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे | इस सीरीज के 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 6.5 के एवरेज से बल्लेबाज़ी की थी | कई मौको पर उनके फील्ड सेटिंग और गेंदबाज़ी में सही बदलाव न करने को देखकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी नाराज़ दिखे |

कप्तानी में गलत फैसले : मेलबर्न टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 173 रन पे 9 विकेट गिर चुके थे और अच्छा मौका था ऑस्ट्रेलिया को 200 के अंदर ऑल आउट करने का, लेकिन नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की आखरी जोड़ी दसवे विकेट के लिए 61 रन का पार्टनरशिप कर देती है | जडेजा की बोलिंग पे क्लोज फील्डर न रख के बल्लेबाज़ पर दबाव बनाने का मौका रोहित ने गवा दिया | भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा और रोहित की कप्तानी और उनके बल्लेबाज़ी फॉर्म की जमकर आलोचना हुई |

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के तीन दावेदार |

टीम से खुद को किया बाहर : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद, रोहित शर्मा ने पहली बार माइक पर कहा ” सिलेक्टर (अजित अगरकर) और कोच (गौतम गंभीर) से बात करने के बाद, मै खुद सिडनी टेस्ट से बाहर हो गया | ये फैसला टीम के हित में लिया गया है, मै आउट ऑफ़ फॉर्म था और मैच काफी इम्पोर्टेन्ट है तो ऐसेमे कोई इन फॉर्म प्लेयर टीम का हिस्सा होना चाहिए | हम इस समय ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे, टीम की ज़रूरतों पर ध्यान देना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है |

रोहित शर्मा ने कहा रिटायरमेंट का नहीं है प्लान |
रोहित शर्मा ने कहा रिटायरमेंट का नहीं है प्लान |

मैच में न खेलने का फैसला मैंने सिडनी आने के बाद लिया | ये बात मेरे दिमाग में चल रही थी की ख़राब फॉर्म के वजह से मुझे टीम से बाहर हो जाना चाहिए |

टीम सबसे पहले, अभी रिटायरमेंट नहीं ली : रोहित ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा की, “मै हमेशा वर्त्तमान में होने वाली चीज़ो का ख्याल रखता हूँ | ये मेरा रिटायरमेंट का फैसला नहीं है, मै सिर्फ खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हुआ हूँ | ज़िन्दगी हर रोज़ बदलती है, और मुझे पूरा यकीन है की जल्दी ही समय बदलेगा | में अपने आप पर भरोसा रखता हूँ और हमेशा वास्तविकता से भी जुड़े रहता हूँ |

रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 जून को भारत ने दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता और जब 2007 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता था, तब रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया था | वन डे और टेस्ट टीम में जगह बनाने में उन्हें काफी समय लग गया | अब जो की उन्होंने टी 20 से रिटायरमेंट अन्नोउंस कर दिया है, तो अनुमान लगाया जा रहा है की 37 वर्षीय रोहित शर्मा अब जल्दी ही बाकी दो फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे |

फेब्रुअरी मार्च 2025 में होने वाला ODI ICC चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है रोहित का आखरी ICC टूर्नामेंट हो |

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने जड़ दिया टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी