देवदत्त पडिकल की मैच विनिंग पारी : हरयाणा बनाम कर्णाटक के बीच हुए पहले सेमि फाइनल मुक़ाबले में , हरयाणा द्वारा सेट किये गए 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, देवदत्त पडिकल ने 113 गेंदों में 86 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को पांचवी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया | इस पारी में देवदत्त पडिकल ने 8 चौका और एक छक्का लगाया |
हरयाणा की धीमी शुरुवात : वड़ोदरा के कोतम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस कर्णाटक के नाम रहा और पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने हरयाणा के बल्लेबाज़ों को खुलकर स्कोर करने से रोके रखा | इसके बावजूद कप्तान अंकित कुमार (48) और एच राणा (44) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |
लोअर मिडिल ऑर्डर ने संभाली पारी : हरयाणा ने एक समय, 29 वे ओवर में 129 रन पे 5 विकेट गवा दिए थे | 200 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर दिनेश बाना (20), आर के तेवतिया (22), एस पी कुमार (21) और दसवे नंबर के बल्लेबाज़ अनुज ठकराल के 23 रन के पारी के चलते हरयाणा 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 स्कोर कर पाए |
ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और हरलीन देओल की जोड़ी ने भारत को जीताया लगातार 5 ODI |
अभिलाष शेट्टी ने लिए 4 विकेट्स : लिस्ट ए का अपना छटवा मैच खेल रहे, 26 वर्षीय अभिलाष शेट्टी कर्णाटक के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे | उन्होंने 10 ओवर में मात्र 34 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और इसमें उनका साथ दिया एम प्रसिद्ध और श्रेयस गोपाल ने जो 2 -2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | हार्दिक राज थोड़े मेहेंगे ज़रूर साबित हुए, लेकिन एक सफलता उन्होंने भी हासिल की | उनके 10 ओवर में 61 रन स्कोर किये गए |
कर्णाटक का रन चेस : 238 के लक्ष्य को चेस करते हुए, मयंक अगरवाल बिना खाता खोले आउट हो गए | तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अनीश 22 रन बनाकर आउट हुए | 16 वे ओवर में कर्णाटक के 66 रन पर 2 विकेट्स गिर चुके थे | ऐसेमे कर्णाटक की पारी को संभाला देवदत्त पडिकल और स्मरन ने, दोनों ने मिलकर 24 ओवर में 128 रन की पार्टनरशिप की और दोनों बल्लेबाज़ों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया |
देवदत्त पडिकल ने 113 गेंदों में 86 रन स्कोर किये तो, स्मरण ने 94 गेंदों में 76 रन की पारी खेली | कर्णाटक का तीसरा विकेट 194 पे देवदत्त पडिकल का गिरा, लेकिन तब तक मैच हरयाणा के हाथ से फिसल चूका था, क्युकी अब कर्णाटक को जीत के लिए 62 गेंदों में मात्र 44 रनो की ज़रुरत थी | अंत में श्रेयस गोपाल ने 23 रन स्कोर कर कर्णाटक को पांचवी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में पंहुचा दिया |
कर्णाटक ने पांच विकेट से मैच जीता और देवदत्त पडिकल 86 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने ODI में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत |