अंतिम ओवर के पांचवे गेंद पर मिली जीत से सिडनी सिक्सर्स पहुंच गए टॉप पर |

एडिलेड ओवल के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच एक रोमांचक मुक़ाबले को अंजाम दिया गया | सिडनी सिक्सर्स को आखरी ओवर में अपने छटवे जीत के लिए 10 रन की ज़रुरत थी जिसे शॉन अबॉट और हेडेन कर्र की जोड़ी ने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और सिडनी सिक्सर्स को दिला दी छटवी जीत और इस जीत से 13 पॉइंट्स के साथ पंहुचा दिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर, जहाँ उनका पॉइंट्स क्लैश होता है, होबार्ट हरिकेन से लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण सिडनी सिक्सर्स टॉप पोजीशन एन्जॉय कर रहे है |

एडिलेड स्ट्राइकर्स को मिडिल ऑर्डर ने संभाला : टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स ने गेंदबाज़ी करना पसंद किया और एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी के शुरुवात के पांच ओवर में ही कप्तान मैट शार्ट (4) और डार्सी शॉर्ट (10) जल्दी ही पवेलियन लौट गए | टॉड मर्फी ने अपने पहली ओवर में दो विकेट लेकर एडिलेड स्ट्राइकर्स को बैकफुट पर डाल दिया | एडिलेड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने पारी को संभाला और एलेक्स केरी (18), ओली पोप (57), एलेक्स रॉस (48) और जैमी ओवरटोन के नाबाद 32 रन की पारी से एडिलेड स्ट्राइकर्स का टोटल 182 जा पंहुचा 5 विकेट्स खोकर |

स्टीव स्मिथ 31 गेंदों में 52 रन स्कोर करके आउट हुए |
स्टीव स्मिथ 31 गेंदों में 52 रन स्कोर करके आउट हुए |

सिडनी सिक्सर्स के तरफ से जैक एडवर्ड्स ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट्स लिए और टॉड मर्फी ने भी एक ओवर में 2 विकेट्स हासिल किये जब की बेन द्वारशियस थोड़े मेहेंगे साबित हुए लेकिन उनके नाम भी एलेक्स रॉस का विकेट रहा |

एक तरफ स्टीव स्मिथ और दूसरी तरफ गिरते विकेट्स : सिडनी सिक्सर्स की पारी में शुरू से ही एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा | जोश फिलिप (8),जैक एडवर्ड्स (8), मोइसेस हेनरिक्स (15) और जॉर्डन सिल्क (3) कम स्कोर पर आउट हो गए | लेकिन इससे पहले स्टीव स्मिथ ने अपनी हाफ सेंचुरी स्कोर कर ली थी, जिसमे उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए | स्टीव स्मिथ की पारी ने सिडनी सिक्सर्स को स्थिरता प्रदान की और वो 31 गेंदों में 52 रन स्कोर करके आउट हुए |

एडिलेड स्ट्राइकर्स की मुश्किल हुई राह |
एडिलेड स्ट्राइकर्स की मुश्किल हुई राह |

लचलान शॉ और बेन द्वारशियस : लचलान शॉ के 21 गेंदों में 32 और बेन द्वारशियस के 23 गेंदों में 30 रन के पारी ने सिडनी स्ट्राइकर्स को और लकडी के और करीब ला तो दिया लेकिन जीत के लिए उन्हें अभी भी आखरी 2 ओवर में 23 रन की ज़रूरत थी | ऐसे समय पर हेडेन कर्र के बल्ले से आये 9 गेंदों पर 18 सिडनी सिक्सर्स को मैच जीत दिया | और इस मैच में मिले हार से एडिलेड स्ट्राइकर्स की राह अब और कठिन हो गयी | सिडनी सिक्सर्स ने 3 विकेट से मैच जीत लिया और स्टीव स्मिथ अपने 51 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |

पॉइंट्स टेबल में सिडनी सिक्सर्स 9 में से 6 मैच जीतकर एकदम कम्फर्टेबल पोजीशन पर है तो, दूसरी तरफ एडिलेड स्ट्राइकर्स 9 में से 6 मैच हार चुकी है, अब उनके लीग स्टेज का आखरी मैच 18 जनुअरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ होगा और दोनों ही टीमों के लिए मैच जीतना ज़रूरी होगा |

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने ODI में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |