भारतीय महिला टीम ने ODI में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत |

भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में आयरलैंड को राजकोट में हुए तीसरे मैच में 304 रनो से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है | रनो के अंतर से ये महिला ODI क्रिकेट में सातवीं सबसे बड़ी जीत है | स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के धमाकेदार पार्टनरशिप के बाद गेंदबाज़ो ने बांधा समां |

आयरलैंड की लड़खड़ाती शुरुवात : भारतीय टीम द्वारा सेट किये गए 436 का लक्ष्य हासिल करने के लिए आयरलैंड को एक मज़बूत शुरुवात की ज़रुरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और शुरू के 4 ओवर में ही मात्र 24 के टीम स्कोर पे आयरलैंड के दो बल्लेबाज़, कप्तान गैबी लुइस (1) और कूल्टर रैल्ली (0) जल्दी ही आउट हो गए | टीटस साधु ने गैबी लुइस को एलबीडबल्यू आउट किया और अपना पहला ही सीरीज खेल रही सायली सतघरे ने बहुत ही बढ़िया अंदर आती हुई गेंद पर कूल्टर रैल्ली को बोल्ड आउट किया |

सारा फ़ोर्ब्स और ओर्ला प्रेंडरगास्ट की कोशिश : सारा फ़ोर्ब्स और ओर्ला प्रेंडरगास्ट मिलकर आयरलैंड की पारी को सँभालने की कोशिश करने लगे, लेकिन 436 के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें लगभग 9 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर करने की ज़रूरत थी, जो की बहुत मुश्किल कार्य था | 6 रन प्रति ओवर के रेट से स्कोर करते हुए 64 रन की उनकी पार्टनरशिप को तनूजा कँवर ने अपने ODI करियर का पहला विकेट लेकर तोडा | तनूजा ने ओर्ला को उनके 36 के निजी स्कोर पे बोल्ड आउट किया |

ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और हरलीन देओल की जोड़ी ने भारत को जीताया लगातार 5 ODI |

सायली सतघरे : 24/1 (4 ओवर)
सायली सतघरे : 24/1 (4 ओवर)

आयरलैंड का बैटिंग कोलेप्स : 88 रन पर 2 विकेट खोकर आयरलैंड की पारी 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से आगे बढ़ रही थी और ज़रूरी रन रेट आसमान छू रहा था | ऐसेमे आयरलैंड की बल्लेबाज़ी पूरी तरीके से कोलेप्स कर गयी | और 88 पर जहाँ एक समय 2 विकेट था, वहीँ 131 तक पहुंचते पहुंचते पूरी टीम ऑल आउट हो गयी |

आयरलैंड ने अपने आखरी 8 विकेट मात्र 43 रन पर गवा दिए |

तनूजा का पहला ODI विकेट : अपने करियर का दूसरा ODI मैच खेल रही तनूजा कँवर ने ओर्ला प्रेंडरगास्ट को बोल्ड आउट करके अपने ODI करियर का पहला विकेट हासिल किया | इसके बाद 26 वा ओर करते हुए, तनूजा ने अरलीन केली को सायली सतघरे द्वारा कैच आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया | उन्होंने अपने 9 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट्स लिए |

दीप्ति शर्मा भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रही और उन्होंने 8.4 ओवर में 27 रन देकर 3 सफलताएं अपने नाम की | टीटस साधु, सायली सतघरे और मिन्नू मानी ने एक एक सफलताएं हासिल की |

154 (129) स्कोर कर प्रतिका रावल प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी और पुरे सीरीज में 444 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी उन्ही के नाम रहा |

ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने तीसरे ODI में कर दी रिकार्ड्स की बारिश |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |