The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?

The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?

आईपीएल का मनोरंजन : दोस्तों आईपीएल का सीजन शुरू होने से क्रिकेट फैन्स को एंटरटेनमेंट का भरपूर स्टॉक मिल रहा है। लेकिन आईपीएल के बाद जून के महीने में टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। और इसी विषय पर चर्चा करते हुए एक सवाल जो भारतीय क्रिकेट फैन्स के नज़रिये से हमारे सामने है वो ये है की जब BCCI टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान करेगी तो कौनसे खिलाडी भारतीय स्क्वाड में हो सकते है। 


टी 20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी : हाला की बोर्ड ने ये क्लियर कर दिया है की कप्तान तो रोहित शर्मा ही होंगे और रोहित ने ये कन्फर्म कर दिया है की विराट भी टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। बाकी जो खिलाडी होंगे वो सूर्यकुमार यादव अगर वो रिकवर कर लेते है तो, यशस्वी जैस्वाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत की भी उमीदें लग रही है खास्कर उन्होंने जैसे आईपीएल में अब तक परफॉर्म किया है।  हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, कुलदीप यादव ये सारे नाम लगभग पक्के है की टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। 


रियान पराग भी बना सकते है टीम में जगह : लेकिन आईपीएल में अब तक के परफॉरमेंस को देखकर एक और खिलाडी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मज़बूती से रखता हुआ दिख रहा है।  दोस्तों हम बात कर रहे है, राजस्थान रॉयल्स के टीम से खेलने वाले ताबड़ तोड़ खिलाडी रियान पराग की। वही रियान पराग जिनके बारे में बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा की NCA में इनके मेहनत को देखकर उन्हें ये समझने में देरी नहीं लगी की ये खिलाडी बहुत जल्दी भारत के लिए खेलेगा। 


The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?



रियान पराग पहले से ज़्यादा फिट दिख रहे है, और साथ ही मौजूदा आईपीएल में उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से कमाल का परफॉरमेंस दिया है। अबतक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। 


पारी जो हमेशा याद रखी जाए : मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुक़ाबले में उन्होंने ये साबित कर दिया की वो एक औव्वल दर्जे के बल्लेबाज़ है। वानखेड़े का मैदान जो की गेंदबाज़ो के लिए एक वरदान था और बल्लेबाज़ों के लिए संघर्ष भरा था। मुंबई इंडियंस की टीम अपने 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना पायी 9 विकेट खोकर। 


एक ऐसी पिच जहाँ बल्लेबाज़ बड़ी मुश्किल से रन बना पा रहे थे, ऐसे पिच पर भी रियान पराग 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाये।  न सिर्फ इतना बल्कि राजस्थान की टीम से लगने वाले तीनो छक्के भी रियान पराग ने ही लगाए। मैच में एक मात्र पच्चासा भी रियान पराग के बल्ले से ही आया। सय्यम और ढृढ़ता का बेजोड़ तालमेल उनकी बल्लेबाज़ी में देखने मिली। 


हम उम्मीद करते है की वो आईपीएल में अपने फॉर्म को बरक़रार रखे और भारत के लिए खेलने का अवसर भी इन्हे जल्दी मिले। 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |