ICC Champions Trophy : संजय बांगर ने बताया 3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |

3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां : 19 फेब्रुअरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात होनी है, भारत अपना पहला मैच 20 फेब्रुअरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा | जो की भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने पर हाइब्रिड मॉडल पे चैंपियंस ट्रॉफी कराइ जा रही है, तो ऐसेमे भारत के सारे मैचेस दुबई में होने है | चैंपियंस ट्रॉफी में सारे 8 टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और सारे टीमों की तैयारी भी आखरी फेज में चल रहा है, ताकि टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग 11 खिला सके |

भारतीय क्रिकेट फैन का पूछा गया सवाल : भारतीय टीम के ऐसे ही सामंजस्य को लेकर एक क्रिकेट फैन ने स्टार स्पोर्ट्स पे एक शो के दौरान भारत के पूर्व खिलाडी संजय बांगर से एक सवाल करते हुए पूछा की, भारत के पास स्पिन ऑल राउंडर्स का भरमार है, ये सिलेक्शन क्या दुबई के कंडीशंस को ध्यान में रख कर किया गया है या फिर इसके पीछे कोई गहरी रणनीतिक सोच है ?

संजय बांगर का जवाब : यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए संजय बांगर कहते है की ” ये थोड़ा टैक्टिकल प्रेफरेंस है (रणनीतिक) क्युकी दुबई के कंडीशंस जहाँ भारत के मैचेस होने है वो इतने स्पिन फ्रेंडली होंगे नहीं | भारतीय टीम बल्लेबाज़ी में गहराई चाहती है की, 8 नंबर पे एक ऑल राउंडर बल्लेबाज़ी करने आये और इसलिए भारतीय सेलेक्टर्स ने तीन स्पिन ऑल राउंडर्स को चुना है | अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर | तो तीन स्पिन ऑल राउंडर को सेलेक्ट करने के पीछे एक रणनीतिक सोच है और ना की जगह को देख कर लिया गया फैसला |

टीम का बैलेंस बनाना ज़रूरी : टीम के प्लेइंग 11 को बैलेंस करने के लिए, तीन स्पिन ऑल राउंडर में प्लेइंग 11 में 1 या 2 प्लेयर को ही एक मैच में मौका दिया जा सकता है | जो की चैंपियंस ट्रॉफी का हर मैच एक नॉक आउट मैच के समान होगा तो ऐसे में कोई भी टीम प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहेंगे तो हो सकता है की, रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल को वाश्गिंटन सुन्दर से पहले प्रिफर किया जाए |

भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके है, 2017 के चम्पियन्स ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान रहे |

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा |

इंग्लैंड सीरीज के बाद हो सकता है की, वरुन चक्रवर्ती का भी नाम स्क्वाड में शामिल हो जाये क्युकी वाइट बॉल क्रिकेट में उनका फॉर्म काफी बेहतर चल रहा है | इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 के 5 मैचों में 14 विकेट्स लेकर वरुन हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए और भारतीय टीम उनके अच्छे फॉर्म में होनेका ज़रूर फायदा उठाना चाहेंगे |

अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर कम्पेरिज़न
ODIअक्सर पटेलरविंद्र जडेजावाशिंगटन सुन्दर
मैचेस6119822
इन्निंग्स4013314
रन्स6202768315
एवरेज20.6632.5624.23
100/500/30/130/1
बोलिंग इनिंग्स5619019
बोलिंग एवरेज32.6435.7027.21
विकेट्स  6522323

ये भी पढ़ें : Marcus Stoinis Retirement : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लिया ODI क्रिकेट से सन्यास |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |