NZ VS PAK HIghlights : न्यूज़ीलैण्ड ने 84 रन से जीत लिया दूसरा ODI और साथ ही सीरीज भी कर ली अपने नाम | न्यूज़ीलैण्ड द्वारा सेट किये गए 293 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 42 वे ओवर के दूसरे गेंद पर 208 रन स्कोर कर ऑल आउट हो गए और न्यूज़ीलैण्ड ने 84 रन से मैच में जीत हासिल कर ली और सीरीज में 2 -0 की अजेय बढ़त बना ली |
न्यूज़ीलैण्ड के तेज़ गेंदबाज़ विल ओ रोउरके और और जैकब डफ्फी शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे | पहले 6 ओवर में ही टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे पाकिस्तान का स्कोर अभी सिर्फ 9 रन था |
पाकिस्तानी पारी के टॉप 5 बल्लेबाज़ दोहरे अंक में भी स्कोर नहीं कर पाए | 32 रन के टीम स्कोर पर 5 विकेट गिरने के बाद फहीम अशरफ बल्लेबाज़ी करने आये और उन्होंने अपने ODI करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए, पाकिस्तानी पारी को संभालते दिखे लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट्स पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे |
फहीम अशरफ 73 रन स्कोर कर पाकिस्तानी पारी के लीडिंग रन स्कोरर रहे और दसवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नसीम शाह ने 51 रन स्कोर किया और इन्होने भी अपना पहला ODI अर्धशतक स्कोर किया और पाकिस्तानी पारी के दौरान 27 एक्स्ट्रास भी आये | पाकिस्तान टीम 42 वे ओवर में 208 रन स्कोर कर ऑल आउट हो गए |
न्यूज़ीलैण्ड के तेज़ गेंदबाज़ बेन सीअर्स ने 59 रन देकर 5 विकेट्स हासिल किये और जैकब डफ्फी के नाम तीन विकेट रहा | विल ओ रोउरके और नैथन स्मिथ को भी एक एक सफलाएं मिली |
इससे पहले टॉस पाकिस्तान के नाम रहा और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सातवे ओवर में ही न्यूज़ीलैण्ड ने बिना कोई विकेट खोये 50 का आकड़ा आर कर लिया | मिचेल हे ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 78 गेंदों में नाबाद 99 रन स्कोर किये, इसमें उन्होने 7 छक्के और 7 चौके लगाए | मुहम्मद अब्बास ने भी अपने बल्ले से कमल दिखाया और 41 रन स्कोर किये |
न्यूज़ीलैण्ड ने अपने पारी में 8 विकेट खोकर 292 स्कोर किये | पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर और सुफियान मुक़ीम ने दफा दो विकेट्स लिए | फहीम अशरफ, आकिफ जावेद और हरिस रउफ के नाम भी एक एक विकेट हाथ लगे |
मिचेल हे नाबाद 99 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | तीन मैचों के सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड ने 2 -0 से अजेय बढ़त ले ली है | अब आखरी मैच 5 अप्रैल को बे ओवल में खेला जाएगा |
New Zealand take ODI series honours in Hamilton 👏#NZvPAK 📝: https://t.co/SpswJhpqjl pic.twitter.com/gDMQtjNOKE
— ICC (@ICC) April 2, 2025
ये भी पढ़ें : Digvesh Singh Rathee Fined : दिग्वेश सिंह राठी को मेहेंगा पड़ गया नोटबुक सेलिब्रेशन, 25 % लग गया जुर्माना |