Nassau Ground will Host India VS Pak Match : तैयार है नासाउ का मैदान जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टी 20 वर्ल्ड कप मैच

Nassau Ground will Host India VS Pak Match : तैयार है नासाउ का मैदान जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टी 20 वर्ल्ड कप मैच

भारत के मैचेस : भारत लीग स्टेज से पहले एक वार्म अप मैच बांग्लादेश के साथ 1 जून को खेलेगा। इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के साथ, 9 जून को पाकिस्तान के साथ और 12 को यू एस ऐ के साथ नासाउ के नए बने स्टेडियम में खेलेगा। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड की घोषणा तो कर दी गयी है, लेकिन 25 मई तक का समय है सिलेक्शन कमिटी के पास चुने गए स्क्वाड में बदलाव करने के लिए। सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा इस पर ज़रूर विचार करेंगे। 


क्यों हो रहा नासाउ में मैच : जब सितम्बर 2023 को ICC ने वर्ल्ड कप मैचेस के लिए अमेरिका के तीन वेन्यू की  घोषणा की तो नई यॉर्क में क्रिकेट स्टेडियम न के बराबर होने से यहाँ अस्थायी तौर पे एक स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया। नासाउ में जो की दक्षिण एशिया की आबादी काफी बड़ी है और क्रिकेट भी एशिया का सबसे लोकप्रिय खेल होने की वजह से ईस्ट मीडो नई यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पे वर्ल्ड कप के मैचेस की मेजबानी की जायेगी। 


क्या है ड्राप इन पिच : ड्राप इन पिच की तैयारी दर असल खेले जाने वाले मैदान पर न हो के कहीं और होती है और उसे खेल होने वाले मैदान में लाकर लगा दिया जाता है। इससे फ़ायदा ये होता है की इसे कभी भी हटा सकते है और एक ही मैदान को दूसरे खेल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। 


भारत और पाकिस्तान का मैच भी होगा नासाउ में : भारत और पकिस्तान के बीच मैच 9 जून को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें टी 20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में एक दूसरे से भीड़ चुकी है, जिसमे से 6 में भारत को जीत मिली है तो 1 मैच पाकिस्तान जीता है, जो 2021 में खेला गया था। 


नासाउ में होगी पैसों की बरसात : नासाउ में जो मैचेस खेले जाएंगे उनसे कुल मिलकर दो दसंबलब सात मिलियन डॉलर की कमाई की जायेगी। 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |