मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सूंदर हुए टी 20 स्क्वाड में शामिल |

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

मोहम्मद शमी टी 20 स्क्वाड में शामिल : BCCI सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के साथ 22 जनुअरी से शुरू होने वाले 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर दी है | इसमें कोई सरप्राइज इन्क्लूज़न तो नहीं हुआ, लेकिन मोहम्मद शमी को काफी इंतज़ार के बाद आखिरकार स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया | शमी की नज़रे अपना फिटनेस साबित कर ODI स्क्वाड में भी जगह पाने की होगी |

ध्रुव जुरेल होंगे संजू के बैक अप : टी 20 में विकेट कीपिंग के लिए संजू सेमसन के बैक अप के तौर पे अब तक जितेश शर्मा थे, लेकिन अब ध्रुव जुरेल जो अगले 9 दिन में 24 वर्ष के हो जाएंगे उन्हें शामिल किया गया है | पिछले 10 महीनो से ध्रुव जुरेल वैसे टेस्ट स्क्वाड का रेगुलर हिस्सा रहे है | टेस्ट में ऋषभ पंत के वापसी के बाद से वो बैक अप के तौर पे टीम के साथ है, लेकिन अब टी 20 स्क्वाड में भी उन्हें जगह मिल गयी है |

मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सूंदर हुए टी 20 स्क्वाड में शामिल |
मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सूंदर हुए टी 20 स्क्वाड में शामिल |

हर्षित राणा टेस्ट के बाद अब टी 20 में करेंगे डेब्यू : 23 वर्षीय हर्षित राणा को पहली बार टी 20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है | इन्होने अब तक टी 20 फॉर्मेट में (घरेलु और आईपीएल मिलाकर) कुल 46 मैचों में 53 विकेट्स ले चुके है और इन्हे हो सके तो ODI फॉर्मेट के लिए भी BCCI कंसीडर कर सकती है |

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने भरी हुंकार, चैंपियंस ट्रॉफी में होगा आर पार |

वाशिंगटन सूंदर भी स्क्वाड का हिस्सा : वाशिंगटन सूंदर को भी टी 20 स्क्वाड में जगह दी गयी है, उन्होंने अब तक भारत के लिए 52 टी 20 मैचों में 47 विकेट्स लिए है और इनका इकॉनमी 6.87 है, जो की काफी बढियाँ है | सूंदर की ख़ास बात ये है की वो पावर प्ले के दौरान भी गेंदबाज़ी करने में कारगर है | जो की आर आश्विन ने सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है तो ऐसेमे सूंदर ही उनका पहला विकल्प है |

न कुलदीप न युजवेंद्र, वरुण, रवि और अक्सर संभालेंगे स्पिन गेंदबाज़ी : कुलदीप यादव लम्बे ग्रोइन इंज्युरी के चलते टीम से बाहर चल रहे है | युजवेंद्र चहल को माना जा रहा था की कुलदीप की गैर मौजूदगी में उन्हें मौका दिया जा सकता है, पर सिलेक्शन कमिटी ने वरुण चक्रवर्ती पर ज़्यादा भरोसा दिखाया और रवि बिश्नोई तो टी 20 में टीम की पहली पसंद है | रविंद्र जडेजा के रिटायरमेंट के बाद से अब अक्सर पटेल को रेगुलर मौके दिए जाएंगे न सिर्फ टी 20 में बल्कि ODI और टेस्ट में भी, और वो रविंद्र जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट माने जाते है | इस सीरीज में उन्हें उपकप्तानी भी दी गयी है |

अक्सर पटेल होंगे वाईस कप्तान
अक्सर पटेल होंगे वाईस कप्तान

बल्लेबाज़ी में धार देने के लिए : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सेमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह है |

ऑल राउंडर में : हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी,अक्सर पटेल और वाशिंगटन सूंदर है |

गेंदबाज़ी में : अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई है |

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह का ऑल राउंड परफॉरमेंस क्या चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें दिला पायेगा जगह |

 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |