अर्शदीप सिंह का ऑल राउंड खेल : वड़ोदरा में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी के महाराष्ट बनाम पंजाब के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने कमाल का ऑल राउंड परफॉरमेंस दिखाते हुए, पहले तो गेंद से 9 ओवर में 56 रन देकर 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों के विकेट लिए और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में 49 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए | अर्शदीप के इस परफॉरमेंस के बावजूद पंजाब को 70 रन से हार का सामना करना पड़ा |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी की राह : फेब्रुअरी में होने वाले हाइब्रिड मॉडल ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI जल्दी ही 15 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर सकती है, 15 के अलावा 3 रिज़र्व खिलाडी भी हिस्सा बनेंगे | चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में बदलाव करने की आखरी तारीख 13 फेब्रुअरी तक है, लेकिन जो की भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी 20 और 3 ODI मैच खेलने है, जिसकी शुरुवात 22 जनुअरी से होनी है, उसके लिए भी अभी टीम अन्नोउंस करनी बाकी है, और लगभग यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी होगी | अर्शदीप सिंह वैसे तो टी 20 के फॉर्मेट में भारत के प्राइम गेंदबाज़ बन गए है और भारत को पिछले वर्ष टी 20 वर्ल्ड कप जीताने में भी उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी |
अर्शदीप को ODI में नहीं मिले ज़्यादा मौके : अर्शदीप 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में 17 विकेट्स हासिल कर अफ़ग़ानिस्तान के फ़ज़लहक़ फारूकी के साथ टूर्नामेंट के जॉइंट हाईएस्ट विकेट टेकर थे | लेकिन ODI मैचों उन्हें कम ही मौका मिला है, 2022 में डेब्यू करने के बाद से अबतक अर्शदीप ने सिर्फ 8 ODI मैच खेले है जिसमे उन्होंने 12 सफलताएं हासिल की है, 2023 के ODI वर्ल्ड कप में उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन क्या अब उन्हें ICC चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया जायेगा, क्युकी मोहम्मद शमी भी चोट के बाद काफी प्रभावशाली तरीके से वापसी कर रहे है और विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी उन्होंने बंगाल टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है |
अर्शदीप बड़े फॉर्मेट से रहे दूर : भारतीय सिलेक्शन कमिटी, कोच और कप्तान ने अर्शदीप सिंह को अब तक बहुत ही सुनियोजित तरीके से इस्तेमाल किया है और उन्हें बड़े फॉर्मेट से दूर ही रखा है | डोमेस्टिक में अर्शदीप सभी फोर्मट्स खेलते है, और विजय हज़ारे ट्रॉफी के लेटेस्ट परफॉरमेंस को देखते हुए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर अर्शदीप स्क्वाड में शामिल हो जाते है तो | बुमराह को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखरी मैच में बैक पैन की समस्या हुई थी, लेकिन वो अगर फिट रहते है तो, भारत की फ़ास्ट बोलिंग लाइन अप कुचजः इस तरीके से होगी |
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेज़ गेंदबाज़ी कैसी होगी : जसप्रीत बुमराह (फिटनेस क्लीयरेंस पर), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी (फिटनेस क्लीयरेंस पर), अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या ये टॉप प्रायोरिटी गेंदबाज़ होंगे जबकि बैक अप के लिए सिलेक्शन कमिटी मुकेश कुमार और आवेश खान को रिज़र्व में रख सकती है |
ये भी पढ़ें : प्रतिका रावल और तेजल हसबनीस की जोड़ी ने भारतीय टीम को दिलाई जीत |