आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में विराट का बड़ा रिकॉर्ड |
आईपीएल 2025 ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मुक़ाबले में कोलकाता द्वारा सेट किये गए 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेस मास्टर विराट कोहली ने नाबाद 59 रन स्कोर किये और ये इंडियन प्रीमियर लीग में उनका 56 वा अर्धशतक था |
कोलकाता के खिलाफ 59 रन के नाबाद पारी के दौरान विराट ने एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड बनाया जो आजतक कोई अन्य बल्लेबाज़ नहीं कर पाया | विराट 4 आईपीएल टीम के सामने 1000 रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज़ बन गए |
कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले विराट के दिल्ली कैपिटल्स (1057), चेन्नई सुपर किंग्स (1053) और पंजाब किंग्स (1030) स्कोर कर चुके थे, वो इन् तीनो टीम के खिलाफ 1000 का आकड़ा पार कर चुके थे | जबकि कोलकाता के खिलाफ उनका 961 रन था, लेकिन 2025 आईपीएल के पहले ही मैच में नाबाद 59 रन स्कोर कर विराट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन स्कोर करने का आकड़ा पार कर लिया |
आईपीएल के चार टीमों के खिलाफ 1000 रन स्कोर करने वाले विराट कोहली एक मात्र बल्लेबाज़ है | विराट ने अब तक आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया है, दिल्ली के सामने विराट ने 50 के एवरेज से 28 पारियों में 1057 रन्स स्कोर किये है |मौजूदा एक्टिव टीमों में विराट का सबसे कम स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है, इनके सामने 5 पारियों में विराट ने 27 के एवरेज से 139 रन स्क्रोरे किये है |
विराट कोहली ने कोलकाता के सामने अपने 59 रन के पारी के दौरान 3 छक्के और चार चौके लगाए | चार टीमों के खिलाफ विराट के स्कोर्स कुछ ऐसे है |
दिल्ली कैपिटल के खिलाफ : 28 पारी : 1057 रन : 50 .33 एवरेज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ : 32 पारी : 1053 रन : 37 .60 एवरेज
पंजाब किंग्स के खिलाफ : 32 पारी : 1030 रन : 35 .50 एवरेज
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ : 32 पारी : 1020 रन : 40 .80 एवरेज
विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1000 रन स्कोर करने के बहुत करीब है, मुंबई के सामने उन्होंने 32 पारियों में 30.53 के एवरेज से 855 रन स्कोर किये है, उन्हें और 145 रनो की आवश्यकता है | लेकिन जहाँ किसी अन्य बल्लेबाज़ों ने तीन टीम के खिलाफ भी 1000 रन पुरे नहीं किये वहीँ विराट ने 4 टीमों के सामने 1000 का आकड़ा पार कर एक अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है |
1,000+ RUNS BY VIRAT KOHLI AGAINST AN IPL TEAM :
-CSK 💛
– DC 💙
– PBKS ♥️
– KKR 💜VIRAT KOHLI BECOMES THE FIRST BATTER IN HISTORY OF IPL TO ACHIEVE THIS 🤯#ViratKohli𓃵 #RCBvKKR pic.twitter.com/1PYrVAAq3k
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 22, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : 10.75 करोड़ में टीम का हिस्सा बनाया और फिर बेंच पर बैठाया, क्यों नहीं खेले भुवनेश्वर कुमार |