माइकेल वॉन एन्जॉय कर रहे मुंबई का गल्ली क्रिकेट : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकेल वॉन इन् दिनों मुंबई के क्रिकेट कल्चर को जानने पहचानने में लगे है और अपने X अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमे देखा जा सकता है कि वो मुंबई के ही किसी गल्ली में जहाँ दोनों तरफ बाइक पार्क है और बीच में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे है |
इस वीडियो में माइकेल वॉन कहते हुए सुनाई पड़ते है की, इतने कम जगह में विकेटों के बीच दौड़ लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा | वो ये वीडियो बनाते हुए मुंबई के क्रिकेट कल्चर का लुत्फ़ उठा रहे है |
माइकेल वॉन जो अपने रिटायरमेंट के बाद से कमेंटरी करते है, वो क्रिकेट से सम्बंधित कई चर्चाओं का हिस्सा भी नाते है और क्रिकेट से जुडी बातों को लेकर अपना नजरिया भी लोगो से साझा करते है |
हाल ही में उन्होंने ईशान किशन के पहले आईपीएल सेंचुरी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आशुतोष शर्मा के मैच विनिंग पारी के बारे में भी अपनी राय दी |
The passion for Cricket in #Mumbai is infectious .. they will play the game anywhere and always with a smile .. #India #Mumbai pic.twitter.com/MQgCbcwaVm
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 25, 2025
ईशान किशन के पारी पर माइकेल वॉन का रिएक्शन : ईशान किशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज किशन का शतक पूरा करने का जश्न शायद मुंबई के लिए था, शायद चयन समिति के अध्यक्ष के लिए, शायद रोहित शर्मा के लिए, या फिर पूरे भारत और दुनिया को यह दिखाने के लिए था कि ‘देखो, मैं एक अच्छा खिलाड़ी हूं।’ वह बहुत संतुलित बल्लेबाज हैं, जिनकी कलाई की खूबसूरत मूवमेंट से वह गेंद को फ्लिक कर सकते हैं। खासकर ऑनसाइड पर उनकी शॉर्ट बॉल पर खेलने की क्षमता बेहतरीन है।
मैं खुद भारतीय चयन समिति का अध्यक्ष बनना पसंद करूंगा, लेकिन चयन बैठकें बहुत लंबी चलेंगी क्योंकि चर्चा करने के लिए इतने खिलाड़ी हैं। चयनकर्ता होना मुश्किल काम होगा क्योंकि आपको किसी से यह कहना पड़ेगा कि ‘माफ करें, आप अभी टॉप 5 में भी नहीं हैं।’ भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की भरमार है, और टीम में जगह बनाने का एकमात्र तरीका है कुछ असाधारण प्रदर्शन करना।
मुझे लगता है कि सभी फॉर्मेट्स में, टी20 क्रिकेट में शतक लगाना सबसे कठिन होता है।” – माइकल वॉन, क्रिकबज़ पर बात करते हुए कहते है |
Ishan Kishan 🤝 SRH – A dream debut 🤩
Kishan (106* off 47) becomes the first Indian to hit a ton for SRH as they finish with a massive 286/6.#IPL2025 #SRHvRR pic.twitter.com/lbaewnUCIe
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 23, 2025
क्रिकबज पर ही माइकेल वॉन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा के 31 गेंदों में 66 रन के मैच वीनिंग पारी की तारीफ़ करते कहते है, की प्रेशर सिचुएशन में जिस तरीके से आशुतोष ने बल्लेबाज़ी की वो सराहनीय है |
Ashutosh pulled off a heist vs Lucknow!!!
Watch @MichaelVaughan & @Sdoull heap praise, on Voltas FreshAir presents Cricbuzz Live#DCvsLSG @myvoltas pic.twitter.com/DUlREw8WLg
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 24, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : दिल्ली कैपिटल्स से मिले हार के बाद बदल गए संजीव गोयनका के सुर |