RCB ने दर्ज की चिदंबरम के मैदान में ऐतिहासिक जीत : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) ने चेपौक के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 17 साल से चले आ रहे हार के सिसिले को खत्म करते हुए शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) को 50 रन से मात दी | इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये RCB की इस मैदान पर पहली जीत थी |
भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड को कप्तान रजत ने माना गेम चेंजर : जीत के बाद RCB कप्तान रजत पटीदार ने कहा की चेपौक में चेन्नई के खिलाफ खेलना बहुत स्पेशल है और हमने एक अच्छा टारगेट सेट किया गेंद रूककर बल्ले पर आ रही थी और बॉउंड्री स्कोर करना आसान नहीं था | हम 200 स्कोर करने की सोच रहे थे, जो की चेस करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता | पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद अच्छी थी और लिअम लिविंग्स्टन ने अच्छी गेंदबाज़ी की | रजत ने पॉवरप्ले में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड के गींदबाज़ी की तारीफ़ करते हुए कहा की पॉवरप्लेकी गेंदबाज़ी ही हमारे लिए गेम चेंजर साबित हुई |
पॉवरप्ले के पहले 5 ओवर में ही चेन्नई ने 30 रन के अंदर 3 विकेट्स गवा दिए थे | भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड ने मिलकर 7 ओवर में 41 रन दिए और 4 विकेट्स हासिल किये |
धोनी ने नौवे नंबर पर की बल्लेबाज़ी : इस मुक़ाबले में जो की लोग कांटे की टक्कर होने की उम्मीद कर रहे थे वो एक तरफ़ा साबित हुआ | चेन्नई की पारी में जब ये साफ़ हो गया की चेन्नई मैच में काफी पिछड़ चुकी है ता सिर्फ दर्शक यही जानना चाह रहे थे की महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी करने कब आएंगे, आखिरकार 99 के स्कोर पे जब चेन्नई ने आश्विन को अपने आठवे विकेट पर खोया तब धोनी नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और ये उनके करियर में दूसरी बार ही वो इस स्थान पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे |
A never ending story 😊
Last over 🤝 MS Dhoni superhits 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL pic.twitter.com/j5USqXvf7r
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन स्कोर कर नॉट आउट रहे, इसमें उन्होंने 2 छक्के और तीन चौके लगाए | रचिन रविंद्र 31 गेंदों में 41 रङ्स्कर कर चेन्नई के बेस्ट स्कोरर रहे, लेकिन इनकी पारी से पिच के धीमा होने का अंदाज़ा बिल्कुल लगाया जा सकता था |
चेन्नई अपने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन स्कोर कर सके और RCB न 50 रन से मैच जीत लिया | ये चेन्नई में CSK की सबसे बड़ी हार साबित हुई |RCB के जोश हेज़लवुड ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट्स लिए और भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल कर उनका बखूबी साथ दिया | यश दयाल और लिअम लिविंग्स्टन के नाम दो दो विकेट्स रहे |
इससे पहले RCB की पारी में कप्तान रजत पटीदार ने 51 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | फील सॉल्ट (32 ), विराट कोहली (31 ), देवदत्त पडिकल (27 ) और लिअम लिविंग्स्टन के 22 रन के चलते मुश्किल पिच पर RCB ने 7 विकेट खोकर 196 स्कोर किये |CSK के तरफ से नूर अहमद 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये | माथीशा पथिराना के नाम दो विकेट्स रहा, खलील अहमद और रविचंद्रन आश्विन को भी एक विकेट हासिल हुए |
RCB ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लिए है और 4 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है, जबकि CSK पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा |
30 तारीख को CSK का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स RR से होगा और बुधवार 2 अप्रैल को RCB गुजरात टाइटंस (GT ) से भिड़ेंगे |
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧’𝐬 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤! 🫡
Rajat Patidar bags the Player of the Match award for his 51 (32) that set the tone for @RCBTweets‘s commanding win 👏
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @rrjjt_01 pic.twitter.com/MuCO6F3pEI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 RCB VS CSK Virat Aggression : पथीराना के बाउंसर के बाद भड़क गए विराट कोहली दिखा दिया अपना एग्रेसिव अंदाज़ |