Indian Womens Cricket Team Triumphs Over New Zealand 2-1 in ODI Series | भारतीय महिला टीम ने टी 20 चैंपियंस न्यू ज़ीलैण्ड को ODI सीरीज में 2-1 से दी मात।

Indian Womens Cricket Team Triumphs Over New Zealand 2-1 in ODI Series | भारतीय महिला टीम ने टी 20 चैंपियंस न्यू ज़ीलैण्ड को ODI सीरीज में 2-1 से दी मात।

भारत और न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज 1 -1 से बराबरी पर थी और सीरीज का आखरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 अक्टूबर को खेला गया। इसमें न्यू ज़ीलैण्ड के 233 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, स्मृति मंधाना ने 100 और कप्तान हरमनप्रीत ने नाबाद 59 रन बनाकर मैच और साथ ही सीरीज भी भारत को जीता दिया। 


अक्टूबर के महीने में ही टी 20 वर्ल्ड कप पहली बार जीतकर न्यू ज़ीलैण्ड की महिला टीम ने विश्व क्रिकेट में अपने प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इससे पहले वो लगातार टी 20 मैचेस हार रहे थे, लेकिन वर्ल्ड कप के समय उनके सभी खिलाडियों ने जीत में अपना योगदान दिया। 


तीसरे मैच में न्यू ज़ीलैण्ड की कप्तान सोफी डिवाईन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी की और शुरू से ही भारतीय गेंदबाज़ उनपर हावी रहे। 24 वे ओवर में उनका स्कोर 5 विकेट खोकर 88 रन हुआ था। जॉर्जिया प्लीमर ने बहुत धीमे अपने पारी को आगे बढ़ाते हुए 67 गेंदों में 39 रन बनाये और प्रिय मिश्रा का शिकार हो गयी। ब्रूक हॉलिडे ने तेज़ गति से रन बटोरने शुरू किये और 96 वे गेंदों में 86 रन स्कोर कर दिए, जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए। उनके इस पारी के बदौलत न्यू ज़ीलैण्ड 232 बना सकी।  भारतीय गेंदबाज़ो ने कुल 14 एक्स्ट्रास दिए जिसमे 9 वाइड बॉल, 1 नो बॉल और 4 लेग बाइज़ शामिल थे। दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर 3 विकेट्स लिए और प्रिया मिश्रा ने 41 रन पर 2 विकेट्स लिए, जब की सीमा ठाकोर भी 44 रन पर 1 विकेट्स लेने में कामयाब रही।


हर्षित राणा रणजी में मचा रहे ग़दर, गेंद और बल्ले दोनों से दिया योगदान।


233 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा को मात्र 12 रन के निजी स्कोर पर खो दिया। लेकिन फिर स्मृति मंधाना का साथ देने आयी यास्तिका भटिआ ने मिलकर 76 रनो की साझेदारी की और इस पार्टनरशिप में यास्तिका भटिआ ने 35 रन बनाये। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना  के बीच मैच वींनिंग पार्टनरशिप हुई, जिसके चलते भारत का स्कोर 209 पहुंच गया तीन विकेट के नुक्सान पर।  स्मृति मंधाना 100 रन बनाकर आउट हुई तो कप्तान हरमनप्रीत 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रही। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 22 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 45 वे ओवर के दूसरे गेंद पर हरमनप्रीत के चौके के साथ मैच जीत लिए और साथ ही सीरीज भी 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। 


स्मृति मंधाना अपने शतकीय पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी।  दीप्ति शर्मा ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।


Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स |