Bumrah Rested, Mohammad Siraj Returns to Playing XI, New Zealand Makes Significant Changes | बुमराह तीसरे मैच से बाहर, प्लेइंग 11 में लौटे मोहम्मद सिराज, न्यू ज़ीलैण्ड ने भी किये बड़े बदलाव।

Bumrah Rested, Mohammad Siraj Returns to Playing XI, New Zealand Makes Significant Changes | बुमराह तीसरे मैच से बाहर, प्लेइंग 11 में लौटे मोहम्मद सिराज, न्यू ज़ीलैण्ड ने भी किये बड़े बदलाव।

न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में 2 -0 से पिछड़ने पर भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े में हो रहे तीसरे मैच के लिए एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी।  बदलाव ये है की जसप्रीत बुमराह के जगह मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में खेल रहे है। रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया की बुमराह ठीक नहीं है और इसलिए उन्हें तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज से रिप्लेस किया गया। माना जा रहा है की आनेवाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के नज़रिये से बुमराह को फिट रखने के लिए ऐसा किया गया है। 


दूसरी तरफ न्यू ज़ीलैण्ड ने सीरीज के आखरी मैच में भी टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। न्यू ज़ीलैण्ड के टीम में भी दो बड़े बदलाव हुए है। दूसरे टेस्ट में अपने स्पिन बोलिंग से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले ऑल राउंडर मिशेल सेंटनेर साइड स्ट्रेन के चलते तीसरे मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है, उनके जगह पे न्यू ज़ीलैण्ड ने लेग ब्रेक बॉलर ईश सोढ़ी को मौका दिया है मिशेल सेंटनेर ने पुणे के मैच में 157 रन देकर 13 विकेट्स लिए थे और न्यू ज़ीलैण्ड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था।  


न्यू ज़ीलैण्ड के  फ़ास्ट बोलिंग के हेड टीम सौदी भी इस मैच का हिस्सा नहीं है उनके जगह मैट हेनरी जिन्होंने पहले मैच में 117 रन पर कुल 8 विकेट्स लिए थे उन्हें इस मैच के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। न्यू ज़ीलैण्ड के कप्तान टॉम लैथम ने बहुत ही अच्छे स्ट्रेटेजी से अपने खिलाडियों को इस सीरीज में इस्तेमाल किया है। 


टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव कागिसो रबाडा ने फिर से हासिल किया नंबर 1 स्थान


दोनों टीमों के प्लेइंग 11 पे नज़र दाल लेते है। 


भारतीय प्लेइंग 11 : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


न्यू ज़ीलैण्ड प्लेइंग 11 : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, विलियम ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |